हलवाई जैसे भंडारे वाली आलू की सब्जी बनाना है बेहद आसान, स्वाद ऐसा की सब करेंगे तारीफ

By Shweta Gawande

Published on:

Follow Us

भंडारे वाली आलू की सब्जी को भन्डारे के समय पूड़ियों के साथ बनाया जाता है, और प्रसाद के रूप में खाया जाता है. ये सब्जी स्वाद में एकदम अलग, चटपटी, बहुत ही स्वादिष्ट होती है. इस सब्जी की महक इतनी अच्छी होती है कि भूख न होते हुये भी खाने का मन करने लगता है। चलिए जाने इसे बनाने की रेसेपी।

यह भी पढ़े – डिनर में बनाए कटहल की सब्जी, स्वाद ऐसा की उंगलिया चाटते रह जायेंगे सब, जानिए इसे बनाने की आसान रेसेपी

भंडारे वाली आलू की सब्जी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

  • आलू उबाले हुये – 500 ग्राम ( 6-7 आलू मीडियम आकार के)
  • टमाटर – 2
  • हरी मिर्च – 2
  • अदरक – 1 इंच टुकड़ा
  • हरा धनियां – 2-3 टेबल स्पून बारीक कटा हुआ
  • रिफाइन्ड तेल या घी – 3-4 टेबल स्पून
  • जीरा – आधा छोटी चम्मच
  • हींग – 1 पिंच
  • हल्दी पाउडर – 1/4 छोटी चम्मच
  • धनियां पाउडर – 2 छोटे चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – 1/4 छोटी चम्मच
  • अमचूर पाउडर – 1/2 छोटी चम्मच
  • गरम मसाला – 1 छोटी चम्मच
  • नमक – 1 छोटी चम्मच से थोड़ा सा अधिक या स्वादानुसार

यह भी पढ़े – सुबह नाश्ते में बनाए गर्मागरम आलू पनीर के पराठे, स्वाद ऐसा की सब करेंगे तारीफ, देखे आसान रेसेपी

भंडारे वाली आलू की सब्जी बनाने की आसान रेसेपी

  1. इसे बनाने के लिए सबसे पहले टमाटर, हरी मिर्च और अदरक धोइये, बड़े टुकड़ों में काटिये और पीस लीजिये. आलू को छील लीजिये, और मोटा मोटा हाथ से तोड़ ले.
  2. कढ़ाई में तेल डालकर गरम कीजिये, गरम तेल में जीरा और हींग डालिये, जीरा भुन जाने पर हल्दी पाउडर और धनियां पाउडर डाल दे।
  3. अब टमाटर, हरी मिर्च और अदरक पेस्ट डालिये, लाल मिर्च पाउडर भी डाल दीजिये और मसाले को जब तक भूनिये तब तक कि मसाले के ऊपर तेल न तैरने लग जाये।
  4. मसाला भूनने के बाद आलू डालिये और चलाते हुये 2 मिनट भून लीजिये. 1.5 कप पानी डालिये, अमचूर पाउडर भी डाल दे।
  5. सब्जी में उबाल आने के बाद गरम मसाला और हरा धनियां डालिये और सब्जी को ढककर 5-6 मिनट धीमी आग पर पका ले।
  6. सब्जी गाड़ी हो होने के बाद इसमें बहुत अच्छी महक आने लगती है. सब्जी को प्याले में निकाल लीजिये और हरा धनियां ऊपर से डालकर गार्निस करे।
  7. भन्डारे वाली आलू की सब्जी को गरमा गरम पूरी या गरम गरम परांठे के साथ सर्व करे।