Bacchon Ka Naam: नक्षत्र के अनुसार ऐसे करे बच्चो के नामकरण, बच्चे का नाम रखने से पहले जरूर देखे

By charpesuraj4@gmail.com

Published on:

Follow Us

Bacchon Ka Naam: र माता-पिता यही चाहते हैं कि उनका बच्चा बचपन से ही संस् संस्कार सीखे और आगे चलकर अपने परिवार का नाम रोशन करे, एक महान इंसान बने. ये तो लगभग हर माता-पिता की इच्छा होती है लेकिन आजकल लोग फैशनेबल दिखने के चक्कर में और लोगों से अलग दिखने के लिए अपने बच्चों के लिए कई तरह के नाम रख लेते हैं. लेकिन ज्योतिष के अनुसार, बच्चे के जन्म के बाद उसकी जन्मतिथि और समय के आधार पर उसकी कुंडली बनाई जाती है. ऐसे में ज्योतिषियों या पंडितों द्वारा ग्रहों, नक्षत्रों और राशियों के आधार पर निकाले गए अक्षरों पर बच्चों का नाम रखना शुभ माना जाता है.

यह भी पढ़े- महाबलेश्वर के शख्स स्ट्रॉबेरी की खेती कर कमा रहे तगड़ा मुनाफा, जाने किसान की अद्बुद्ध कहानी…

बच्चों का नाम हमेशा ऐसा रखना चाहिए जिसका कोई अर्थ हो क्योंकि यह उनके व्यक्तित्व को प्रभावित करता है. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि बच्चे को कोई बेतुका नाम न दें. नाम ऐसा होना चाहिए जो बोलने में आसान हो. इसके लिए उन्होंने नक्षत्रों के साथ अक्षरों की एक लिस्ट बताई है. बच्चे का नाम रखने से पहले जाकर देखें कि उनके नक्षत्र में कौन सा अक्षर आता है, सम और विषम संख्याओं का ध्यान रखें और फिर उसी के आधार पर अपने बच्चे का नामकरण करें. यह उनके लिए शुभ होगा और वो जीवन में काफी तरक्की करेंगे.

नक्षत्र और उनके शुभ अक्षर (Nakshatra Aur Unke Shubh Akshar)

नक्षत्रशुभ अक्षर
अश्विनीचू, चे, चो, ला
भरणीला, ली, लू, ले, लो
कृत्तिकाआ, ई, ऊ, ए
रोहिणीओ, वा, वि, वु
मृगशिरावे, वो, क, कि
आद्राकु, घ, ङ, छ
पुनर्वसुके, को, ह, ही
पुष्यहु, हे, हो, डा
आश्लेषाड, दू, दे, दो
माघम, मि, मु, मे
पूर्व फाल्गुनीमो, ता, टी, तो
उत्तर फाल्गुनीते, तो, पा, पि
हस्तपू, श, ना, ठ, च
चित्रापे, पो, रा, री
स्वातिरु, रे, रो, ता
विशाखाटी, टू, ते, तो
अनुराधाना, नी, नू, ने
ज्येष्ठानो, या, यी, यु
मूलये, यो, भ, भी
पूर्वाषाढ़ाभु, ध, फ, ढ
उत्तराषाढ़ाभे, भो, ज, जी
श्रवणखी, खू, खे, खो
धनिष्ठाग, गी, गु, गे
शतभिषागो, स, सि, सु
पूर्वभाद्रपदसे, सो, द, डि
उत्तराभाद्रपददू, थ, झ, ना
रेवतीदे, दो, च, ची