Betul News

हनुमान जन्मोत्सव पर शहर में निकलेगी भव्य शोभायात्रा, दिखेगी सुंदर झांकियो की झलक

अपने शहर में हनुमान जी के जनम उत्सव पर बड़ी धूम-धाम से शोभायात्रा निकलने वाली है! बजरंग दल के कार्यकर्ता इस बार एकदम झक्कास झांकियां सजाएंगे, जो पूरे शहर में घूमेंगी। बजरंग दल के भोपेश साहू, गगन साहू, ऋषि साहू और महेंद्र साहू ने बताया कि हर साल बजरंग दल हनुमान जयंती पर शहर में एक बड़ी शोभायात्रा निकालता है, जिसमें शहर और आसपास के हजारों लोग शामिल होते हैं। इस बार भी उसी तरह से शानदार तैयारी की गई है।

यह भी पढ़िए :- पशुपालकों के लिए खुशखबरी! इस क्रेडिट कार्ड योजना तहत मिलेगा ₹1 लाख का लोन

इस शोभायात्रा में भगवान राम और हनुमान जी की बहुत ही सुंदर झांकियां देखने को मिलेंगी। इसके साथ ही, शहर के बजरंग दल चौक पर भी एकदम मस्त सजावट की गई है, जिससे पूरा चौक केसरिया रंग में रंग गया है। चौक पर भी भगवान राम और हनुमान जी की प्यारी-प्यारी झांकियां सजाई गई हैं।

यह भी पढ़िए :- फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ Honor का पॉवरफुल स्मार्टफोन, अब रील चलेगी नॉन स्टॉप

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सभी शहरवासियों से अपील की है कि वे इस शोभायात्रा में ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में शामिल हों और हनुमान जी का आशीर्वाद लें। तो भैया, तैयार हो जाओ! इस बार हनुमान जनम उत्सव पर शहर में खूब रौनक रहने वाली है! जय बजरंग बली!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button