आधी बाल्टी पानी में चांदी जैसे चमक जायेगी गाड़ी, जाने पूरी जानकारी…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

आधी बाल्टी पानी में चांदी जैसे चमक जायेगी गाड़ी, जाने पूरी जानकारी…गर्मी के दिनों में पानी की कमी कई इलाकों में परेशानी का सब बन जाती है. इन हालात में गाड़ी धोना तो दूर, पीने के लिए भी पानी का जुगाड़ करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में गाड़ी साफ सुथरी रखना चुनौती बन जाता है. गाड़ी धुल-मिट्टी से भरी रहती है लेकिन गाड़ी को सर्विस सेंटर ले जाकर ड्राई क्लीन कराना काफी महंगा होता है. हर किसी के बजट में ये खर्चा नहीं समा पाता.

यह भी पढ़े : – खेबड़ी लड़कियों की झक्कास फोटू खींचने आया Vivo का चार्मिंग लुक 5G स्मार्टफोन, देखे ब्रांडेड कैमरा क्वालिटी के साथ स्टैंडर्ड फीचर्स…

आज हम आपको कुछ आसान तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप आधी बाल्टी पानी में ही अपनी गाड़ी को चमका सकते हैं. गाड़ी साफ करने के इस तरीके से आपका पैसा भी बचेगा और समय भी. आइये जानें गाड़ी साफ करने का पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप:

  1. अगर आपके पास ज्यादा पानी नहीं है तो आधी बाल्टी पानी लें. इसमें एक कपड़ा गीला कर लें और फिर उस गीले कपड़े से पूरी गाड़ी को अच्छे से पोंछ लें.
  2. गीले कपड़े से गाड़ी की बाहरी गंद साफ करने के बाद तुरंत ही एक सूखे कपड़े से गाड़ी को अच्छी तरह से पोंछ लें. इससे गाड़ी पर चमक आ जाएगी.
  3. गाड़ी की विंडस्क्रीन और बाकी कांच के हिस्सों को भी गीले कपड़े से साफ कर लें. इसके बाद एक पुराना अखबार लें जो साफ हो और उससे स्क्रीन को अच्छी तरह से तब तक पोंछते रहें जब तक सारा पानी साफ न हो जाए.
  4. गाड़ी के अंदर की सफाई के लिए वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें. अगर आपके पास वैक्यूम कलीनर नहीं है तो गाड़ी के सभी फर्श मैट निकाल कर उन्हें झाड़ लें.
  5. गाड़ी के डैशबोर्ड और गेट्स को हल्के गीले कपड़े से साफ करें और उसके तुरंत बाद ही एक सूखा कपड़ा लेकर उसे पूरी तरह से पोंछकर सुखा लें.

यह भी पढ़े : – ट्रक जैसे फौलादी मजबूती से Creta की धज्जियाँ उड़ा देंगी नई Tata Sumo, देखे बेजोड़ मजबूत इंजन के साथ लग्जरी फीचर्स…

आधी बाल्टी पानी में गाड़ी साफ हो जाएगी लेकिन अच्छी चमक के लिए पॉलिश का इस्तेमाल जरूरी होता है. इसके लिए आपको सिर्फ 10 रुपये ही खर्च करने होंगे. गाड़ी की पॉलिश महीने में एक बार जरूर करनी चाहिए. गाड़ी साफ करने के बाद इस पॉलिश को गाड़ी पर लगाएं और अच्छे से रगड़ें. इससे गाड़ी के पेंट की (umar) यानी लाइफ बढ़ जाएगी. मार्केट में डैशबोर्ड पॉलिश भी उपलब्ध है. ये पॉलिश 100 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक की आती है. इसे एक बार लगाने में दस रुपये से ज्यादा का खर्चा नहीं आता.