मुख्यमंत्री मोहन यादव ने छात्रा संग स्कूटी पर किया सफर खुशी से झूमी मेधावी

By
On:

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की एक तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे भोपाल की छात्रा सानिया जहां के साथ स्कूटी की सवारी करते नजर आ रहे हैं। यह खास स्कूटी राइड उस छात्रा ने कराई, जिसे 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सरकार द्वारा स्कूटी प्रदान की गई थी। इस यादगार पल को लेकर सानिया ने कहा कि यह उनके जीवन के सबसे खास लम्हों में से एक था। मुख्यमंत्री के साथ बिताए गए ये पल उनके लिए गर्व का क्षण रहे।

7,800 मेधावी छात्रों को मिली स्कूटी

मुख्यमंत्री मोहन यादव की यह स्कूटी राइड राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुई। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर के 7,800 मेधावी छात्रों को मुफ्त स्कूटी देने की योजना के तहत प्रमाण पत्र वितरित किए गए। सीएम मोहन यादव ने खुद 12 मेधावी छात्र-छात्राओं को स्कूटी की चाबी सौंपी। इस दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह और जनजातीय कार्य मंत्री कुँवर विजय शाह भी मौजूद रहे।

छात्रा ने जाहिर की खुशी

सानिया जहां ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्हें 12वीं कक्षा में शानदार प्रदर्शन के लिए सरकार की ओर से स्कूटी उपहार में मिली थी, जिससे वे बेहद खुश हैं। लेकिन उनकी खुशी उस समय दोगुनी हो गई, जब मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खुद उनके साथ स्कूटी की सवारी की। यह क्षण न केवल उनके लिए बल्कि पूरे प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक बन गया है।

Latest News

Leave a Comment