iPhone की धज्जिया मचा देगा OnePlus का ब्यूटीफूल स्मार्टफ़ोन, फूल HD कैमरे से खीचेगा लड़कियों की झक्कास फोटू, देखे कीमत

By
On:

iPhone की धज्जिया मचा देगा OnePlus का ब्यूटीफूल स्मार्टफ़ोन, फूल HD कैमरे से खीचेगा लड़कियों की झक्कास फोटू, देखे कीमत, OnePlus जल्द ही अपने लेटेस्ट नंबर सीरीज़ के Pro लाइनअप, OnePlus 13R को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने वाला है। OnePlus के लॉन्च हिस्ट्री को देखते हुए, OnePlus 13R दरअसल OnePlus Ace 5 का ग्लोबल वर्ज़न है, जिसे इस महीने चीन में लॉन्च किया जाएगा। OnePlus 13 का ग्लोबल लॉन्च जनवरी 2025 में होने वाला है, और संभावना है कि कंपनी इसके साथ OnePlus 13R को भी पेश कर सकती है। तो आइये जानते है इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में –

Also Read – Mahindra की मिनी लक्ज़री कार XUV3X0 झन्नाट लुक से मारेगी मार्केट में डेरिंग, दनदनाते फीचर्स अच्छे माइलेज से घूमेगी आल इंडिया

iPhone की धज्जिया मचा देगा OnePlus का ब्यूटीफूल स्मार्टफ़ोन, फूल HD कैमरे से खीचेगा लड़कियों की झक्कास फोटू, देखे कीमत

OnePlus 13R डिस्प्ले और प्रोसेसर

अगर हम बात करे OnePlus 13R के शानदार डिस्प्ले और प्रोसेसर की तो 91Mobiles की एक रिपोर्ट के अनुसार, OnePlus 13R में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इस OnePlus फोन में Qualcomm का Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया जाएगा। इससे पहले, कंपनी ने OnePlus 12R स्मार्टफोन को Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया था।

OnePlus 13R स्टोरेज और कैमरा क़्वालिटी

अगर हम बात करे OnePlus 13R के स्टोरेज और कैमरा क़्वालिटी OnePlus 13R में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दी जा सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फोन OnePlus 12R की तरह तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। इस OnePlus फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP और 50MP के कैमरा सेंसर दिए जाएंगे। इसके साथ ही फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।

iPhone की धज्जिया मचा देगा OnePlus का ब्यूटीफूल स्मार्टफ़ोन, फूल HD कैमरे से खीचेगा लड़कियों की झक्कास फोटू, देखे कीमत

OnePlus 13R बैटरी और फीचर्स

अगर हम बात करे OnePlus 13R की दमदार बैटरी की तो OnePlus 13R में 6,000mAh की बैटरी दी जाएगी। इसके साथ ही फोन में 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इससे पहले, कंपनी ने OnePlus 12R में 100W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया था। यह OnePlus फोन Android 15 बेस्ड OxygenOS 15.0 पर चलेगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें Bluetooth 5.4, NFC, USB Type-C के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।

Latest News

Leave a Comment