Activa लॉर्ड पर पांच लड़कों को लदे देख खुल गया लड़कियों का हसी का पिटारा, देखे वायरल वीडियो, सोशल मीडिया पर आये दिन कई तरह के जुगाड़ के वीडियो वायरल होते नजर आते है जिसमे अधिकतर वीडियो अजब गजब के होते है हाल ही में एक ऐसा ही 5 स्कूटी सवार लड़को का वीडियो सामने आया है जिसे देख लड़किया खूब हस रही है, आईये जाने इस वायरल वीडियो के बारे में…
यह भी पढ़े : – 90 के दशक वाली लोकप्रिय बाइक Rajdoot का न्यू लुक देख पागल हुए लोग, देखे दमदार इंजन के साथ स्टैंडर्ड फीचर्स
पांच लड़को को स्कूटी पर लदे देख खुल गया लड़कियों का हसी का पिटारा
दरसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे रात के अंधेरे में बीच सड़क पर 5 लड़के एक ही स्कूटी पर सवार बेपरवाह होकर जा रहे हैं. तभी कार सवार एक महिला उधर से गुज़रती है और स्कूटी पर सवार लड़कों पर उसकी नज़र पड़ती है. तो उसमे देखा जा सकता है की 4 लड़के स्कूटी पर बैठे पर कार आगे जाने के बाद पांचवे शख्स को देख हसी का पिटारा खुल जाता है।
यह भी पढ़े : – Viral Desi jugaad: पड़ोसी ने प्रेस देने सी किया मना तो बंदे ने कुकर के अनोखे जुगाड़ से कर लिया सर्ट प्रेस, देखे वायरल वीडियो…
यहाँ देखे वायरल वीडियो
यह जुगाड़ का वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @kanishkakhanna नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 70 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 5 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. अब आप भी इस वीडियो को देख जरूर बताये आपको यह वीडियो जैसा लगा।