KTM की हेकड़ी निकाल देगी Yamaha की कंटाप बाइक, ब्रांडेड फीचर्स के साथ इंजन भी होगा दमदार, देखे कीमत

By
On:
Follow Us

KTM की हेकड़ी निकाल देगी Yamaha की कंटाप बाइक, ब्रांडेड फीचर्स के साथ इंजन भी होगा दमदार, देखे कीमत। मार्केट में इन दिनों स्पोर्टी लुक वाली बाइक्स का बोलबाला है। हर कोई स्पोर्ट्स बाइक खरीदना चाहता है। ऐसे में Yamaha रेसिंग बाइक्स के जानी जाती है जिसकी वजह से उसने मार्केट में पेश किया Yamaha MT-15 का नया अपडेटेड वर्जन जिसमे आपको अपडेटेड इंजन के साथ Stylish लुक भी देखने को मिल जाता है। चलिए जानते है इसके और क्या-क्या नया मिलने वाला है। चलिए जानते है Yamaha MT-15 बाइक के बारे में।

यह भी पढ़े :- 30km माइलेज के साथ Maruti की धांसू कार, लक्ज़री लुक में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स, मात्र इतनी सी कीमत में

Yamaha MT-15 बाइक किलर लुक

लुक के बारे में आपको बताया जाये तो Yamaha ने मार्केट में MT-15 का नया अपडेटेड मॉडल लांच कर दिया है। इसमें आपको अपडेटेड इंजन के साथ और भी स्टाइलिश लुक मिल रहा है। इस बाइक में ट्विन DRLs के साथ प्रोजेक्टर-स्टाइल हेडलाइट, मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक स्टेप-अप सीट, एरोहेड-शेप्ड मिरर और साइड-स्लंग अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट दिया गया है। जिससे की इसका लुक और भी ज्यादा Sporty नजर आ रहा है।

यह भी पढ़े :- iPhone की वाट लगा देंगा OnePlus का शानदार स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी के साथ 100W फ़ास्ट चार्जर सपोर्ट, देखे कीमत

Yamaha MT-15 बाइक दनदनाते फीचर्स

फीचर्स के बारे में आपको बताया जाये तो Yamaha MT-15 में आपको फीचर्स के तौर पर डुअल-चैनल ABS के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। इसके साथ में Y-कनेक्ट वेरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है। साथ में इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, ईमेल और एसएमएस अलर्ट और स्मार्टफोन बैटरी स्थिति जैसे दनदनाते फीचर्स देखने को मिल जाते है।

Yamaha MT-15 बाइक पॉवरफुल इंजन

इंजन के बारे में आपको बताया जाये तो Yamaha MT-15 बाइक में आपको 155 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ वेरिएबल वॉल्व एक्चुएशन सिस्टम वाला इंजन देखने को मिल रहा है जो कि 10,000 आरपीएम पर 18.1 एचपी का पावर और 7,500 आरपीएम पर 14.2 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट में सक्षम है। यह इंजन OBD-2 नियमों के अनुरूप तैयार किया गया है। इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 56.87 km/l माइलेज देने में सक्षम है

Yamaha MT-15 बाइक कीमत

कीमत के बारे में आपको बताया जाये तो Yamaha MT-15 धाकड़ बाइक की शुरुआती कीमत लगभग 1.65 लाख रखी गयी है। जो स्टैंडर्ड और Y-कनेक्ट वेरिएंट में आती है।

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)

For Feedback - feedback@example.com
Join Our WhatsApp Channel