Mahindra Bolero को पीछे छोड़ बिक्री के मामले में यह SUV रही महिंद्रा की Big Daddy!, धनाधन बिक्री के साथ कंपनी के सेल में 114% ग्रोथ

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us
Mahindra Scorpio

Mahindra Bolero को पीछे छोड़ बिक्री के मामले में यह SUV रही महिंद्रा की Big Daddy!, धनाधन बिक्री के साथ कंपनी के सेल में 114% ग्रोथ। देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा (Mahindra) को भारत में SUV कारों के लिए जाना जाता है. कंपनी बाजार में स्कॉर्पियो से लेकर बोलेरो और थार समेत कई सारे मॉडल्स की बिक्री कर रही है. कंपनी की दो कारें ग्राहकों को इतनी ज्यादा पसंद आ रही है कि महिंद्रा की बिक्री में सीधा 114 फीसदी का उछाल आ गया.

यह भी पढ़े :- जल्द आ रही Maruti की New Brezza, प्रीमियम फीचर्स और लक्जरी डिज़ाइन के साथ कीमत भी होगी आपके बजट में

मई 2023 महीने में महिंद्रा की धड़ाधड़ बिक्री से मिला 114% उछाल

image 416

मई महीने में महिंद्रा की बिक्री 26,560 यूनिट्स रही है. इसके साथ कंपनी ने 23.8 फ़ीसदी की ईयरली ग्रोथ दर्ज की है. ग्राहकों से मिल रहे शानदार रिस्पांस के चलते ही यह लगातार टाटा और टोयोटा जैसी कंपनियों को टक्कर दे रही है. अगर महिंद्रा की बिक्री के आंकड़ों को देखें तो कंपनी की एक एक्सयूवी ने ग्राहकों का जमकर प्यार लूटा है और उसने 114 फ़ीसदी की ग्रोथ दर्ज करके सभी को हैरान कर दिया.

Mahindra Bolero को पीछे छोड़ बिक्री के मामले में यह SUV रही महिंद्रा की Big Daddy!, धनाधन बिक्री के साथ कंपनी के सेल में 114% ग्रोथ

कंपनी की Mahindra Scorpio रही सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

image 412

मई महीने में महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. इसकी कुल 9,318 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जबकि एक साल पहले यानी मई 2022 में स्कॉर्पियो की सिर्फ 4,348 यूनिट्स ही बिकी थी. इस तरह स्कार्पियो ने 114 फीसदी का उछाल देखा है. आपको बता दें कि स्कॉर्पियो सीरीज के तहत कंपनी 2 मॉडल्स की बिक्री करती है- महिंद्रा स्कॉर्पियो एन और महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक. इनकी कीमत 13 लाख रुपए से शुरू होती है.

यह भी पढ़े :- Hero का हाई माइलेज और किफायती कीमत वाला स्कूटर Hero Pleasure + नए स्मार्ट फीचर्स के साथ ले आए घर, जाने कीमत, वेरिएंट और…

दूसरे पायदान पर Mahindra Bolero रही

image 413

वहीं दूसरे पायदान पर महिंद्रा बोलेरो रही है. इस कार की मई महीने में 8170 यूनिट्स बिकी है. हालांकि एक साल पहले यानी मई 2022 में बोलेरो की 8,767 यूनिट बिकी थी. इस तरह बोलेरो की बिक्री में 7 फ़ीसदी की गिरावट देखी गई है.

तीसरे और चौथे पायदान पर रही ये SUV

image 414

Mahindra XUV700 कुल 5,245 यूनिट्स के साथ तीसरे स्थान पर रही. जबकि पिछले साल इसी महीने में इसकी 5,069 यूनिट्स बिकी थी. इस तरह XUV700 ने साल दर साल बिक्री में 3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है.

Mahindra Bolero को पीछे छोड़ बिक्री के मामले में यह SUV रही महिंद्रा की Big Daddy!, धनाधन बिक्री के साथ कंपनी के सेल में 114% ग्रोथ

image 415

Mahindra XUV300 मई 2022 में 5,125 यूनिट्स के साथ चौथे पायदान पर रही. इसने बिक्री में कुल 2 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की.

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)