Tata की रूपसुंदरी दिखेगी Electric अवतार में, 300Km की शानदार रेंज के साथ मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स

By दिगम्बर बर्डे

Published on:

Follow Us
Tata की रूपसुंदरी दिखेगी Electric अवतार में, 300Km की शानदार रेंज के साथ मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स

Tata की रूपसुंदरी दिखेगी Electric अवतार में, 300Km की शानदार रेंज के साथ मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स, टाटा कंपनी के मालिक रतन टाटा की ड्रीम कार टाटा नैनो एक बार फिर कमबैक करने की तैयारी में है. हालांकि, इस बार नैनो का नया अवतार देखने को मिलेगा. टाटा मोटर्स नैनो के नए मॉडल को इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च कर सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले समय में सड़कों पर नैनो इलेक्ट्रिक दौड़ती नजर आ सकती है. बैटरी से चलने वाली टाटा की छोटी कार को शानदार रेंज के साथ पेश किए जाने उम्मीद है. बता दें कि टाटा मोटर्स देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कंपनी है। टाटा भी कई इलेक्ट्रिक कार बेचती है. ऐसे में टाटा नैनो का इलेक्ट्रिक वर्जन सुनहरे दिनों को वापस ला सकता है. आइए इसके संभावित फीचर्स और इंजन के बारे में जानते है……

Tata की रूपसुंदरी दिखेगी Electric अवतार में, 300Km की शानदार रेंज के साथ मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स

image 46

Tata Nano Electric में मिलने वाली शानदार रेंज

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नैनो के इलेक्ट्रिक वर्जन में 17KW बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस बैटरी पावर से छोटी इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 300km का सफर तय कर पाएगी. इसका मुकाबला एमजी कॉमेट ईवी जैसी सस्ती इलेक्ट्रिक कारों से होगा।

यह भी पढ़े:- Maruti की यह CNG कार Tata Punch की निकाल रही हेकड़ी, 28Km के शानदार लुक के साथ लुक और फीचर्स में भी अव्वल

Tata Nano Electric में मिलने वाले मजेदार फीचर्स

अकमिंग नैनो इलेक्ट्रिक कार की परफॉर्मेंस की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 60 से 70 kmph हो सकती है. मॉडर्न कारों की तरह नैनो ईवी में भी बेहतरीन फीचर्स मिलने की उम्मीद है. टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार एयरबैग, एडजस्टेबल स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर, पावर स्टीयरिंग, एयर क्वालिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

maxresdefault 2023 11 02T101217.196

Tata की रूपसुंदरी दिखेगी Electric अवतार में, 300Km की शानदार रेंज के साथ मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स

यह भी पढ़े:- मारुती की न्यू जनरेशन EECO जल्द होगी लॉन्च, दमदार इंजन के साथ माइलेज में भी होगी टॉप क्लास, देखिये नया लुक

Tata Nano Electric की कीमत की जानकारी

नैनो ईवी के लॉन्च होने के बाद इसकी टक्कर एमजी कॉमेट ईवी से होगी. कॉमेट ईवी की एक्स-शोरूम कीमत 7.98 लाख रुपये से शुरू होती है. अभी नैनो ईवी के लॉन्च होने में समय है इसलिए कीमत के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. बता दें कि टाटा मोटर्स ने किसी भी जानकारी की पुष्टि नहीं की है।