MG Hector की हेकड़ी सीधी करने आयी Tata की नई Harrier Facelift, फीचर्स से लेकर लुक तक सब चकाचक, देखे कीमत

By दिगम्बर बर्डे

Published on:

Follow Us
MG Hector की हेकड़ी सीधी करने आयी Tata की नई Harrier Facelift, फीचर्स से लेकर लुक तक सब चकाचक, देखे कीमत

MG Hector की हेकड़ी सीधी करने आयी Tata की नई Harrier Facelift, फीचर्स से लेकर लुक तक सब चकाचक, देखे कीमत, टाटा मोटर्स ने अपनी हैरियर फेसलिफ्ट के लिये इंतजार की घड़ी को अब समाप्त करते हुए आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. नई हैरियर एसयूवी की कीमत 15.49 लाख से शुरू होकर ₹24.49 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है. अगर आप भी इस नई कार को घर लाना चाहते हैं तो अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर या ऑनलाइन ₹25,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ बुकिंग कर सकते हैं।

New Tata Harrier Facelift 2023 Engine Power

हैरियर फेसलिफ्ट के पॉवरट्रेन की बात करें तो, सभी वेरिएंट एक ही 2.0L टर्बो डीजल इंजन से लैस हैं, यह पॉवरफुल इंजन 170PS की पावर और 350Nm का टॉर्क देता जनरेट करने में सक्षम है. ग्राहक 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का चुनाव कर सकते हैं. ऑटोमेटिक वेरिएंट पैडल शिफ्टर्स और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक से लैस हैं. कंपनी का दावा है कि अपडेटेड हैरियर, मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों, क्रमशः 16.08 kmpl और 14.60 kmpl का माइलेज देने में सक्षम हैं।

image 719

MG Hector की हेकड़ी सीधी करने आयी Tata की नई Harrier Facelift, फीचर्स से लेकर लुक तक सब चकाचक, देखे कीमत

New Tata Harrier Facelift 2023 Look And Design

नई टाटा हैरियर फेसलिफ्ट के डिज़ाइन की बात करें तो, कंपनी की ओर से हाल ही में लॉन्च की गई नेक्सन फेसलिफ्ट से इंस्पायर्ड है. फ्रंट और रियर प्रोफाइल को पूरी तरह से नया रूप दिया गया है, जिसमें प्रमुख प्रोट्रूशियंस और स्प्लिट हेडलैंप क्लस्टर के साथ एक रिवाइज़्ड बम्पर शामिल है. हाई एंड वेरिएंट्स एयरो इंसर्ट के साथ आकर्षक 5-स्पोक, एयरो इंसर्ट्स के साथ 19-इंच के एलॉय व्हील्स दिये गये हैं. पीछे की तरफ, आपको रिफ्लेक्टर प्रोट्रूशियंस के साथ एक नया बम्पर, ग्लॉस ब्लैक फिनिश के साथ एक रियर स्किड प्लेट और रीडिजाइंड एलईडी टेललैंप्स देखने को मिलेंगे।

image 720

यह भी पढ़े:- Tata Safari के नए-नए फीचर्स के साथ कीमतों का हुआ खुलासा, खतरनाक लुक से XUV700 का खेल करेगी खत्म

New Tata Harrier Facelift 2023 Interior And Exterior

नई टाटा हैरियर फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. अब इसमें न्यू स्मार्टफोन कनेक्टिविटी ऑप्शंस के साथ एक बड़ा 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. फोर-स्पोक स्टीयरिंग व्हील में एक बैकलिट लोगो है, और दो टॉगल के साथ एक नया टच बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है. इसके अलावा, डिस्प्ले के साथ ड्राइव मोड का चयन करने के लिए एक नया डायल भी है. डैशबोर्ड को लेदरेट पैडिंग और चमकदार काली सतहों के साथ एक फ्रेश फिनिश देखने को मिलती है।

MG Hector की हेकड़ी सीधी करने आयी Tata की नई Harrier Facelift, फीचर्स से लेकर लुक तक सब चकाचक, देखे कीमत

New Tata Harrier Facelift 2023 Features

image 721

फीचर्स की बात करें तो नई हैरियर में, डुअल-ज़ोन ऑटोमेटिक एसी, मेमोरी फ़ंक्शन के साथ वेंटीलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीटें, 10-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, रियर विंडो सनशेड, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस), एक 360-डिग्री कैमरा शामिल है. इसके अलावा वायरलेस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, और जेस्चर-कंट्रोल्ड पावर्ड टेलगेट मिलता है. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो स्टैण्डर्ड तौर पर छह एयरबैग मिलते हैं. वहीं चुनिंदा वेरिएंट में सात एयरबैग का भी ऑप्शन दिया गया है।

यह भी पढ़े:- Nexon के पुर्जे ढीले करने आ रही Mahindra की नई XUV 200, शक्तिशाली इंजन और प्रीमियम फीचर्स के साथ सस्ती कीमतों में होगी उपलब्ध

New Tata Harrier Facelift 2023 Price And Varient

  • स्मार्ट एमटी : 15.49 लाख रुपये
  • प्योर एमटी : 16.99 लाख रुपये
  • प्योर+ एमटी (सनरूफ ऑप्शनल) : 18.69 लाख रुपये
  • एडवेंचर एमटी : 20.19 लाख रुपये
  • एडवेंचर+ एमटी (एडीएएस ऑप्शनल) : 21.69 लाख रुपये
  • फियरलेस एमटी : 22.99 लाख रुपये
  • फियरलेस+एमटी : 24.49 लाख रुपये
  • प्योर+, एडवेंचर+, फियरलेस, फियरलेस+ एटी की कीमत 19.99 लाख रुपये से शुरू होती है.
  • प्योर+, एडवेंचर+, फियरलेस, फियरलेस+ एटी डार्क एडिशन की कीमत 19.99 लाख रुपये से शुरू होती है।