जल्द पुराणी यादों को ताजा करने मार्केट में वापसी कर रही Hero Karizma XMR 2023, नए रूप के साथ-साथ फीचर्स भी नए

जल्द पुराणी यादों को ताजा करने मार्केट में वापसी कर रही Hero Karizma XMR 2023, नए रूप के साथ-साथ फीचर्स भी नए, देश की दिग्गज टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी दमदार और सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सुपरबाइक Hero Karizma XMR को नए अवतार में लेकर आ रही है. कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक टीजर जारी किया।

टीजर में कंपनी ने बताया कि बहुत जल्द देश में Hero Karizma XMR को लॉन्च किया जाएगा. इसकी लॉन्चिंग डेट 29 अगस्त 2023 तय की गई है. हरियाणा के गुरुग्राम में इस बाइक की लॉन्चिंग की जाएगी. कंपनी ने हाल ही में इस बाइक को अपने डीलरशिप मीट में शोकेस किया था।

जानिए Hero Karizma के मार्केट के बारे में

बता दें कि कंपनी ने सबसे पहले इस बाइक साल 2003 में लॉन्च किया था. उस समय हीरो और होंडा एक वेंचर के तौर पर काम करते थे. साल 2006 में इस बाइक को एक बार फिर अपडेट किया गया था. इसके अलावा साल 2007 में कंपनी ने Karizma R और साल 2009 में Karizma ZMR को लॉन्च किया था लेकिन 2019 में डिमांड कम हो गई, जिसके बाद कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया।

यह भी पढ़े:- Hero की तूफानी बाइक Karizma के नए डिजाइन ने मार्केट में मचाया कोहरम, शानदार माइलेज के साथ फीचर्स भी बवाल

इस दमदार इंजन के साथ पेश होगी नई Hero Karizma XMR 2023

ऐसा बताया जा रहा है कि इस बाइक में 210 सीसी का लिक्विट कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाएगा. इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स भी मिलेगा. हालांकि इस बाइक में और क्या फीचर्स मिलेंगे, इसे लेकर अभी तक कंपनी की ओर से कोई ऐलान नहीं किया है. हालांकि कंपनी पहले ही इस बाइक को एक डीलर इवेंट पर लॉन्च कर चुकी है।

जल्द पुराणी यादों को ताजा करने मार्केट में वापसी कर रही Hero Karizma XMR 2023, नए रूप के साथ-साथ फीचर्स भी नए

एग्रेसिव डिजाइन से मार्केट में कमाल दिखाएगी Hero Karizma XMR 2023

इस इवेंट में शोकेस की गई बाइक से पता चलता है कि इसका डिजाइन थोड़ा एग्रेसिव रहेगा. रोड अपीयरेंस पहले के मुकाबले बड़ा होगा. इस बाइक में रियर मोनोशॉक, डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

यह भी पढ़े:- Royal Enfield की चिलचिलाती Electric बाइक, रेंज और इंजन भी दमदार

New Hero Karizma XMR में फीचर्स भी रहेंगे बवाल

ऐसा बताया जा रहा है कि नई बाइक में स्लीक हैडलैम्प्स के साथ स्पोर्टी फेयरिंग, टू-पीस सीट, डुअल टोन फ्यूल टैंक, नैरो टेल सेक्शन मिलता है. इसके अलावा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट्स कंसोल मिलता है।