Royal Enfield की चिलचिलाती Electric बाइक, रेंज और इंजन भी दमदार

Royal Enfield की चिलचिलाती Electric बाइक, रेंज और इंजन भी दमदार, रॉयल एनफील्ड बुलेट की दुग-दुग वाली आवाज लगभग सभी लोग पहचानते होंगे. लेकिन, क्या ऐसा हो सकता है कि तेज रफ्तार बुलेट आपके पास से गुजर जाए और आवाज भी ना आए? आपको यह पढ़कर थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन ऐसा हो सकता है. हालांकि, इसके लिए बुलेट को इलेक्ट्रिक-पावर्ड बनाना होगा क्योंकि इलेक्ट्रिक मोटर होने पर वह आवाज नहीं करेगी।

बेंगलुरू बेस्ड बुलेटियर कस्टम्स (Bulleteer Customs) ने ऐसा ही किया है. इन्होंने बुलेट को इलेक्ट्रिक बुलेट में तबदील कर दिया है. इस इलेक्ट्रिक बुलेट को ‘Gasoline’ नाम दिया गया है. यह रॉयल एनफील्ड Bullet (1984 मॉडल) पर बेस्ड है. बाइक को बॉबर लुक देने के लिए चेचिस को 3 इंच लंबा किया गया है. इसमें नए डिज़ाइन का फ्यूल टैंक दिया गया है।

Royal Enfield की Electric बाइक में मिलेगा दमदार इंजन

बाइक के इंजन को हटाकर बैटरी लगाई गई है और बैटरी को ऐसे कवर से ढका गया है, जो बड़े इंजन जैसा दिखता है. इसे फ्यूल टैंक के ठीक नीचे लगाया गया है. इसमें तीन अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स हैं. इसमें 5kW की क्षमता वाला BLDC हब मोटर और 72 वोल्ट 80 Ah की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल किया गया है।

यह भी पढ़े:- Hero की तूफानी बाइक Karizma के नए डिजाइन ने मार्केट में मचाया कोहरम, शानदार माइलेज के साथ फीचर्स भी बवाल

Royal Enfield की Electric बाइक में मिलेंगी ये शानदार रेंज

यह बाइक रेगुलर मोड में 90 किमी जबकि इकोनॉमी मोड में 100 किमी से ज्यादा की रेंज ऑफर कर सकती है. इसकी बैटरी को तकरीबन 7 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. इसे 15 एम्पीयर के घरेलू सॉकेट से चार्ज कर सकते हैं. बाइक की टॉप स्पीड 110kmph है।

यह भी पढ़े:- मात्र 20 हज़ार की कीमत में तहलका मचाने आ गया ये शानदार स्कूटी, मिलेगी 130 किमी की गजब की रेंज

Royal Enfield की Electric बाइक में आया हुआ खर्च

बाइक की एक खास बात यह भी है कि इसमें बेल्ट या चेन सिस्टम नहीं दिया गया बल्कि इलेक्ट्रिक मोटर को पीछे वाले पहिए से सीधे जोड़ा गया है. बताया जा रहा है कि इस बाइक को तैयार करने में तकरीबन 3 लाख रुपये का खर्च आया है।