Zimbabwe Tour of India: युवा खिलाड़ियों से सजेगी टीम इंडिया! शुभमन गिल को मिला जिम्बाब्वे दौरे की कप्तानी का दायित्व

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
Zimbabwe Tour of India: युवा खिलाड़ियों से सजेगी टीम इंडिया! शुभमन गिल को मिला जिम्बाब्वे दौरे की कप्तानी का दायित्व

Zimbabwe Tour of India: युवा खिलाड़ियों से सजेगी टीम इंडिया! शुभमन गिल को मिला जिम्बाब्वे दौरे की कप्तानी का दायित्व, टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे पर जाने के लिए तैयार है, जहां उसे पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए शिखर धवन की अगुवाई वाली 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है.

ये भी पढ़े- टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान को रौंदकर दक्षिण अफ्रीका फाइनल में…पहली बार कर दिखाया ऐसा कारनामा

गौर करने वाली बात ये है कि इस बार टीम की कमान युवा ओपनर शुभमन गिल के हाथों में सौंपी गई है. गौरतलब है कि टीम इंडिया अभी रोहित शर्मा की अगुवाई में अमेरिका-वेस्टइंडीज में हो रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में खेल रही है. वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया सीमित ओवरों के दौरे पर जिम्बाब्वे जाएगी. इस सीरीज के लिए चुनी गई टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था. पूरी टीम युवा खिलाड़ियों से भरपूर है, जिसमें सबसे सीनियर खिलाड़ी 30 वर्षीय मुकेश कुमार हैं.

इस समय नियमित टी20 टीम के सीनियर खिलाड़ी वर्ल्ड कप में व्यस्त हैं, इसलिए उन्हें आराम देने का फैसला किया गया है.

Zimbabwe Tour of India: सेहवाग ने गिल की कप्तानी को बताया सही फैसला

हालांकि, इस टीम में सबसे दिलचस्प बात ये है कि चयनकर्ताओं ने संजू सैमसन और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों की बजाय शुभमन गिल पर भरोसा जताया है. वहीं, महान बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि टीम प्रबंधन ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए सही फैसला लिया है. बता दें कि रोहित शर्मा ही अभी सभी फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम की अगुवाई करते हैं और समय-समय पर उनके संन्यास के बाद टीम इंडिया की कप्तानी कौन संभालेगा, इसको लेकर सवाल उठते रहते हैं. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि रोहित जल्द ही टेस्ट और वनडे करियर को अलविदा कह सकते हैं. ऐसे में सहवाग को लगता है कि रोहित के बाद गिल ही सही विकल्प होंगे.

ये भी पढ़े- अफगानिस्तान के कोच ट्रॉट और गुलबदीन नईब पर बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बेईमानी करने का आरोप, जाने क्या है माजरा?

Zimbabwe Tour of India: सहवाग का बयान

वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज पर कहा, “शुभमन गिल लंबी रेस का घोड़ा है. वो तीनों फॉर्मेट खेलता है, पिछले साल उसका प्रदर्शन शानदार रहा. वो थोड़ा दुर्भाग्यशाली रहा कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं बना पाया. लेकिन मेरे लिए ये एक सही फैसला है.” सहवाग ने आगे कहा, “अगर कल ही रोहित टेस्ट और वनडे से हट जाते हैं, तो शुभमन गिल कप्तान के रूप में उनके सही विकल्प होंगे. तो भविष्य को ध्यान में रखते हुए सही कप्तान चुना गया है.”

हालांकि, सहवाग की बात से सहमति जताते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी का कहना है कि कप्तान के इर्द-गिर्द टीम बनानी चाहिए. उन्होंने कहा, “मैं उनसे (सहवाग) सहमत हूं. शुभमन गिल लगातार वनडे खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं. लेकिन आप हमारे इतिहास को देखिए, हम सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को ही कप्तान बनाते हैं. तो भविष्य में उन्हें पहले कप्तान चुनना चाहिए, भले ही वो सभी फॉर्मेट में नियमित हो या न हो. पहले कप्तान बनाइए और फिर उसके इर्द-गिर्द टीम बनाएं.”

Zimbabwe Tour of India: जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम:

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे.