Sunday, March 26, 2023

Yuzvendra Chahal अब बन सकते है अगले दिनेश कार्तिक जानिए क्या है पूरा मामला

Yuzvendra Chahal अब बन सकते है अगले दिनेश कार्तिक जानिए क्या है पूरा मामला इंटरनेट पर भारतीय क्रिकेटर अधिकतर अपनी क्रिकेटिंग स्किल्स और परफॉर्मेंसेस को लेकर इंटरनेट पर बने रहते हैं लेकिन इस समय उनकी परफॉर्मेंस से ज्यादा उनकी कंट्रोवर्सीज सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं । अभी हाल ही में ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला के बीच का विवाद इंटरनेट में खूब वायरल हुआ लोगों ने इसके बारे में बात करना अभी बंद भी नहीं किया था कि इंटरनेट पर नई अफवाहों का दौर शुरू हो गया है…

Yuzvendra Chahal

इंटरनेट पर नई अफवाहों का दौर शुरू

z 2022 08 18T142051.069

Yuzvendra Chahal

दरअसल हाल ही में सूर्या ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट करी थी जिसमें वह यूज़वेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा के साथ खड़े दिखाई दे रहे थे उस पोस्ट में उन्होंने लिखा था- चाहल हमने तुम्हें जरा भी मिस नहीं किया.

चाहल हमने तुम्हें जरा भी मिस नहीं किया

image 94

इंटरनेट पर आते ही खूब सुर्खियां बटोरना शुरू

इस पोस्ट ने इंटरनेट पर आते ही खूब सुर्खियां बटोरना शुरू कर दिया लोगों ने इस पर अलग-अलग विचार देने शुरू कर दिए बहुत से लोगों ने इस पोस्ट को लेकर यूज़वेंद्र चहल ही खूब खिंचाई करनी शुरू कर दी एक यूजर ने तो कमेंट कर इतना तक कह दिया कि-” तुम्हारा भी दिनेश कार्तिक जैसा हाल होने वाला है”

तुम्हारा भी दिनेश कार्तिक जैसा हाल होने वाला है

Yuzvendra Chahal

दिनेश कार्तिक के करीबी दोस्त मुरली विजय से शुरु हो गया

Yuzvendra Chahal

असल में मामला यह है कि दिनेश कार्तिक ने निकिता बंजारा से शादी की थी लेकिन शादी के कुछ समय पश्चात ही उनकी पत्नी का अफेयर था दिनेश कार्तिक के करीबी दोस्त मुरली विजय से शुरु हो गया था उस समय भी इस खबर ने इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोरी थी।जैसे ही दिनेश कार्तिक को इस बात का पता चला उन्होंने अपनी पत्नी निकिता बंजारा से तलाक ले लिया कल दिनेश से तलाक होते ही निकिता ने मुरली विजय से शादी करली थी.

निकिता ने मुरली विजय से शादी करली

yuzvendra chahal s instastory 1660808164

कुछ दिनों पहले सूर्यकुमार यादव की पत्नी देविका शेट्टी ने श्रेयस अययर और धनश्री वर्मा को डिनर पर इनवाइट किया था उसी दौरान श्रेयस अय्यर ने यह फोटो खींची थी जिसमें श्रेयस अय्यर और धनश्री वर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव और उनकी पत्नी देविका भी दिखाई दे रहे हैं लेकिन इस पोस्ट के आते ही जैसे इंटरनेट पर कॉमेंट्स ही बाढ़ आ गई ।लोगों ने अलग-अलग तरह के कमेंट करके पूछा कि – “क्या चहल को इनवाइट नहीं किया गया ” और कुछ यूजर्स ते लिखा कि “सावधान हो जाओ चहल तुम्हारा हाल भी दिनेश कार्तिक की तरह ना हो ”

WhatsApp Image 2022 08 17 at 12.37.35 AM

Yuzvendra Chahal

लेकिन यह सब सिर्फ इंटरनेट की अफवाह है इनका सच्चाई से कुछ भी लेना देना नहीं है। धनश्री वर्मा और श्रेयस अय्यर सिर्फ अच्छे दोस्त हैं उनकी पहले भी साथ में कई तस्वीरें और वीडियो आ चुकी है और साथ ही युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा के साथ इंटरनेट पर मजाक मस्ती करते हुए वीडियो पोस्ट करते रहते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular