युवा दिलो की सुंदरी कही जाने वाली RX 100 नए अवतार में लेगी मार्केट में एंट्री, कातिलाना लुक के साथ एडवांस फीचर्स की होगी भरमार

0
323
युवा दिलो की सुंदरी कही जाने वाली RX 100 नए अवतार में लेगी मार्केट में एंट्री, कातिलाना लुक के साथ एडवांस फीचर्स की होगी भरमार

युवा दिलो की सुंदरी कही जाने वाली RX 100 नए अवतार में लेगी मार्केट में एंट्री, कातिलाना लुक के साथ एडवांस फीचर्स की होगी भरमार, एक समय था जब RX100 युवाओं की जान हुआ करता था. बुलेट बाइक से भी ज्यादा क्रेज यामाहा के आरएक्स 100 का था. हर कोई चाहता था कि चाहिए तो बस यही बाइक, नहीं तो चाहिए ही नहीं. यदि ये बाइक बंद नहीं होती तो स्प्लेंडर क्या, दूसरी किसी बाइक पर लोगों का ध्यान शायद ही जाता है।

युवा दिलो पर राज करने आ रही है Yamaha Rx 100

युवा दिलो की धड़कन Yamaha Rx 100 जापान की बाइक बनाने वाली कंपनी यामाहा अपने 4 दशक पुराने मॉडल को नए अवतार में पेश करने जा रही है. साल 1985 में पहली बार आई Yamaha RX100 को भारतीय युवाओं ने भी खूब पसंद किया था और कंपनी इस मॉडल को नए तेवर और कलेवर में पेश करने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस रेट्रो डिजाइन वाली बाइक को कंपनी पूरी तरह नए अवतार में पेश करने की योजना बना रही है।

युवा दिलो की सुंदरी कही जाने वाली RX 100 नए अवतार में लेगी मार्केट में एंट्री, कातिलाना लुक के साथ एडवांस फीचर्स की होगी भरमार

image 30

Yamaha Rx 100 भारत की सबसे पॉपुलर बाइक

भारत में सबसे पॉपुलर बाइक रही है RX100 अपनी स्पीड, पिकअप और रेट्रो डिजाइन की बदौलत बाइन ने कम समय में ही युवाओं की दिलों में जगह बना ली थी. बॉलीवुड की कई फिल्मों में इसे कई कलाकारों के साथ देखा गया था. हालांकि, बाद में 1996 में सख्त उत्सर्जन मानदंडों के चलते बाइक का उत्पादन बंद करना पड़ा है. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह आज भी हमें सड़कों पर देखने को मिल जाता है. कई लोग इसे मॉडिफाई करके इस्तेमाल करते हैं।

यह भी पढ़े:- Hero की इस बाइक के शानदार लुक के आगे Yamaha R15 भी टेकेगी घुटने, दमदार इंजन और स्मार्ट प्रीमियम फीचर्स से बन रही डिमांडिंग…

Yamaha RX 100 में आएगा दमदार इंजन

image 31

बात करे यामाहा RX 100 के पावरफुल इंजन की तो यामाहा Rx100 का धांसू इंजन, आपको बता दे,अभी स्पष्ट नहीं है कि कौन सा इंजन दिया जा सकता है. यामाहा के पास अभी 125 सीसी इंजन, 150 सीसी और 250 सीसी इंजन हैं, इन्हीं में से किसी इंजन के इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है. ज्यादा संभावना 125 सीसी इंजन या 150 सीसी इंजन के इस्तेमाल किए जाने की है।

युवा दिलो की सुंदरी कही जाने वाली RX 100 नए अवतार में लेगी मार्केट में एंट्री, कातिलाना लुक के साथ एडवांस फीचर्स की होगी भरमार

Yamaha RX 100 के शानदार स्मार्ट फीचर्स

यामाहा RX100 का न्यू अपडेट वेरिएंट, नई Yamaha एक बड़े और अधिक शक्तिशाली फ्यूल-इंजेक्टेड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगी, जबकि विश्वसनीय कम्यूटर की तलाश करने वाले ग्राहकों के लिए बाइक को एक छोटे इंजन के साथ भी उतारा जा सकता है. बाइक में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल), इलेक्ट्रिक स्टार्ट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे नए फीचर्स भी मिल सकते हैं।

image 32

यह भी पढ़े:- TVS Raider की राइडिंग को मिटटी में मिला रही Bajaj की दमदार बाइक Pulser, कम कीमत में शानदार फीचर्स के साथ लुक में भी…

Yamaha RX 100 की संभावित कीमत

नई यामाहा RX100 की कीमत की बात की जाये तो New RX100 Price नई यामाहा RX100 की कीमत, यामाहा ने अभी तक यह नहीं कहा है कि नया आरएक्स100 को भारत में कब लॉन्च जाएगा, हालांकि अटकलें लगाई जा रही हैं कि कंपनी 2023 के आखिर या 2024 की शुरुआत में इसे सड़कों पर उतार सकती है. देश में सबसे उचित कीमत वाली यामाहा मोटरसाइकिलों में से एक बाइक की कीमत लगभग 1.25 लाख रुपये से 1.5 लाख रुपये के बीच हो सकती है।