Job Alert: युवाओं को मिल रहा है JOB करने का शानदार मौका, यहां पर मिल रही है कई सारी नौकरियां

By सचिन

Published on:

Follow Us
Job Alert

Job Alert: यदि आप JOB की तलाश कर रहे है तो आपको बता दें की पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में एक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है और आपको बता दें की यह प्लेसमेंट कैम्प 12 अगस्त 2023 तक चलने वाला है और इसका आयोजन टेक महिंद्रा बीपीएस लिमिटेड की तरफ से ग्राहक सेवा भूमिकाओं के लिए किया जायेगा और यदि आप JOB करना चाहते है तो इंटरव्यू का समय सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा और यह HRDC पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में हो रहा है|

जानिए इस JOB के बारे में

Job Alert

आपको बता दें कि यह JOB कॉल सेंटर से संबंधित है और आपको इसमें ग्राहक संपर्क का कार्य करना होगा और इसमें ग्राहकों के तरफ से आये कॉल का पूरा और संतुष्टि के लायक समाधान करना होगा और नौकरी का कार्य स्थान रायपुर या भिलाई हो सकता है इसीलिए कोई भी स्नातक डिग्रीधारी इस पद के लिए आवेदन कर सकता है औरअनुभवी को अतिरिक्त लाभ मिलेगा यानी प्राथमिकता मिलने वाली है वही उम्मीदवार को कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान और एमएस ऑफिस और इंटरनेट का ज्ञान जरूर आना चाहिए और उत्कृष्ट अंग्रेजी मौखिक और लिखित संचार कौशल होनी चाहिए और हिंदी बोलने और समझने की क्षमता अच्छे अंतर-व्यक्तिगत संबंध निर्माण कौशल के साथ उत्कृष्ट समस्या समाधान कौशल, ग्राहक को संभालने और शांत करने की क्षमता भी होनी चाहिए|

यह भी पढ़े – Business Idea: कम निवेश से शुरू करें ट्रांसपोर्ट का बिजनेस, हर महीने करेंगे मोटी कमाई

ये है नौकरी की प्रक्रिया

Job Alert

आपको बता दें की JOB लगने के बाद नाइट ड्यूटी भी करनी पड़ सकती है और ऐसे में नाइट शिफ्ट में भी काम करने में सहज होनाजरुरी है और व्यावसायिक जरूरतों के अनुसार हफ्ते में कभी वीक ऑफ में भी काम करना पड़ सकता है और इंटरव्यू में HR राउंड, कम्युनिकेशन राउंड, टाइपिंग टेस्ट, एप्टीट्यूड टेस्ट, ऑपरेशंस या क्लाइंट राउंड शामिल रहेंगें और इस नौकरी को इंटरव्यू देने के लिए वैध आधार कार्ड, पता प्रमाण पत्र, शैक्षणिक अनुभव प्रमाण पत्र विशेष रूप से इंटरव्यू के दौरान लाना जरुरी है और इच्छुक उम्मीदवार इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं और इस पद के लिए शुरुआती सैलरी यानी फ्रेशर्स को 12 हजार हर महीने दिए जाएंगे और वहीं कम से कम एक वर्ष के अनुभवी को 15 हजार रुपए की हर महीने सैलरी दी जाएगी|

यह भी पढ़े – Investment Tips: छोटे निवेश पर चाहते है बड़ा रिटर्न, RD में करें निवेश, IDFC फर्स्ट बैंक देगा 7.75% का ब्याज