भारत से मिली शर्मनाक हार के बाद युवा पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह के निकले आंसू! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

By dipu1997123456@gmail.com

Published on:

Follow Us
भारत से मिली शर्मनाक हार के बाद युवा पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह के निकले आंसू! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

भारत से मिली शर्मनाक हार के बाद युवा पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह के निकले आंसू! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो। न्यूयॉर्क में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा हराकर अपना दबदबा बरकरार रखा. कम स्कोर वाले इस मुकाबले में एक समय पाकिस्तान जीत के बहुत करीब पहुंच गया था और भारतीय फैंस भी लगभग जीत की उम्मीद छोड़ चुके थे. लेकिन जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण ने कमाल दिखाते हुए पाकिस्तान के हाथों से जीत छीन ली. ये हार किसी भी पाकिस्तानी के लिए दिल दहला देने वाली थी.

ये भी पढ़े- IND vs PAK: रोहित शर्मा की कप्तानी का कमाल! आख़िरी 5 ओवर में पलट दिया पूरा मैच

नसीम शाह का मैदान पर टूटना (Naseem Shah Breaks Down on Field)

लगातार विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान की तरफ से आखिरी ओवर में तेज गेंदबाज नसीम शाह और शाहीन अफरीदी क्रीज पर मौजूद थे. आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर अर्शदीप सिंह ने इमाद वसीम को आउट कर दिया और नसीम बल्लेबाजी करने आए. पाकिस्तान को तीन गेंदों में 16 रन बनाने थे और लगातार दो चौके लगाने के बाद नसीम सिर्फ एक रन ही बना सके.

भारतीय कप्तान ने जीता मैच (Indian Captain Wins the Match)

इस करारी हार के बाद मैदान पर ही नसीम शाह की आंखों से आंसू बहने लगे. जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने युवा गेंदबाज की कोशिशों को सराहा और उन्हें दिलासा भी दिया.

ये भी पढ़े- न्यूयॉर्क की जानलेवा पिच को लेकर जसप्रीत बुमराह का चौकाने वाला बयान! कहा कि मुझे कोई शिकायत नहीं है…ये भी पढ़े-

भारतीय टीम ने रचा इतिहास (Indian Team Creates History)

भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे कम स्कोर का बचाव करते हुए इतिहास रच दिया. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक न्यूजीलैंड के खिलाफ 2014 में श्रीलंका ने ही ऐसा लक्ष्य बचाया था. इस रिकॉर्ड लिस्ट में भारत ने श्रीलंका की बराबरी कर ली है और संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गया है.