जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना हुई युवा भारतीय टीम! गौतम गंभीर नहीं इन्हे सौपा गया कोच का दायित्व

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना हुई युवा भारतीय टीम! गौतम गंभीर नहीं इन्हे सौपा गया कोच का दायित्व

जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना हुई युवा भारतीय टीम! गौतम गंभीर नहीं इन्हे सौपा गया कोच का दायित्व, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शानदार जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) अब अपने अगले अभियान पर निकल पड़ी है. आज भारतीय टीम अपने 15 खिलाड़ियों के साथ और नए कोच के नेतृत्व में जिम्बाब्वे दौरे (IND vs ZIM) के लिए रवाना हो गई है.

इस दौरे पर भारतीय टीम जिम्बाब्वे (Zimbabwe National Cricket Team) के खिलाफ अपनी दूसरी (बी) टीम के साथ मैदान में उतरेगी. टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी इस दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. आइए जानते हैं कि जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा कौन कौन है और इस दौरे पर भारतीय टीम के कोच कौन होंगे.

ये भी पढ़े- IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया हुई रवाना! जाने कब और कहाँ देखे Live मैच…

आईपीएल में धमाल मचाने वाले खिलाड़ियों के साथ जिम्बाब्वे रवाना हुई टीम इंडिया

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का हिस्सा ना बन पाने वाले ज्यादातर स्टार खिलाड़ी इस बार टीम इंडिया में शामिल नहीं हैं. इस बार जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम की कमान युवा शुभमन गिल के हाथों में सौंपी गई है. आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जिम्बाब्वे के खिलाफ मौका दिया गया है. इन खिलाड़ियों में से अभिषेक शर्मा, रियान पराग, तुषार देशपांडे को पहली बार भारतीय टीम में शामिल होने का मौका मिला है.

इस टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में है, जबकि टीम इंडिया के कोच वीवीएस लक्ष्मण हैं. भारतीय टीम के नियमित कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो चुका है, इसलिए जिम्बाब्वे दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण को टीम का कोच बनाया गया है.

ये भी पढ़े- अब कभी टी20 वर्ल्ड कप में नजर नहीं आएंगे ये दिग्गज खिलाड़ी! इस लिस्ट में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल

कुछ ऐसा है जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया का कार्यक्रम

भारत और जिम्बाब्वे का दौरा 6 जुलाई 2024 से शुरू हो रहा है. इस दौरे के सभी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे. सीरीज के सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे खेले जाएंगे.

अब भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले जाने वाले 5 मैचों की बात करें तो, इस सीरीज का पहला मैच 6 जुलाई को, दूसरा 7 जुलाई को और तीसरा मैच 10 जुलाई को खेला जाएगा.

बाकी बचे 2 मैच 13 और 14 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में ही खेले जाएंगे. अगर भारतीय टीम यह सीरीज 5-0 से जीत लेती है, तो टीम इंडिया की लगातार जीत का सिलसिला जारी रहेगा.

जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम

  • शुभमन गिल (कप्तान)
  • यशस्वी जायसवाल
  • रुतुराज गायकवाड़
  • अभिषेक शर्मा
  • रिंकू सिंह
  • संजू सैमसन (विकेटकीपर)
  • ध्रुव जurel (विकेटकीपर)
  • रियान पराग
  • वाशिंगटन सुंदर
  • रवि बिश्नोई
  • आवेश खान
  • खलील अहद
  • मुकेश कुमार
  • तुषार देशपांडे
  • शिवम दुबे
  • कोच: वीवीएस लक्ष्मण