इस बैंक से UPI ट्रांजैक्शन करने पर मिलेगा 7500 रुपये तक का कैशबैक! जानिए कैसे उठाएं फायदा

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
इस बैंक से UPI ट्रांजैक्शन करने पर मिलेगा 7500 रुपये तक का कैशबैक! जानिए कैसे उठाएं फायदा

इस बैंक से UPI ट्रांजैक्शन करने पर मिलेगा 7500 रुपये तक का कैशबैक! जानिए कैसे उठाएं फायदा, बचत खाता तो आजकल हर किसी के बैंक में होता ही है, लेकिन क्या आपने कभी बचत खाते पर कैशबैक की सुविधा के बारे में सुना है? जी हां, एक ऐसा प्राइवेट सेक्टर बैंक है, जहां आपको कैशबैक का फायदा भी मिल सकता है. हम बात कर रहे हैं डीसीबी बैंक की. इस बैंक में हैप्पी सेविंग्स अकाउंट चलाया जाता है. इस बचत खाते पर आपको सालाना ₹7,500 तक का कैशबैक मिल सकता है. आइए जानते हैं इस खास बचत खाते से जुड़ी सभी खास बातों को.

ये भी पढ़े- Business idea: 10 हजार रुपये में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी 1 लाख तक की कमाई!

कम से कम ₹500 का UPI ट्रांजैक्शन जरूरी

डीसीबी बैंक के हैप्पी सेविंग्स अकाउंट में कैशबैक का फायदा उठाने के लिए आपको कम से कम ₹500 का UPI ट्रांजैक्शन करना होगा. इसके अलावा कैशबैक तिमाही में किए गए लेन-देन के आधार पर दिया जाएगा. एक तिमाही खत्म होने के बाद कैशबैक की राशि आपके खाते में जमा कर दी जाएगी.

ये भी पढ़े- PPF खाते में 15 साल बाद भी कर सकते हैं निवेश! जानिए एक्सटेंशन के नियम

₹10,000 का औसत तिमाही शेष (AQB) होना चाहिए

इस खाते के जरिए आप सालाना अधिकतम ₹7,500 तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे में अगर इस रकम को मासिक आधार पर बांटा जाए, तो आपको हर महीने ₹625 तक का कैशबैक मिल सकता है. डीसीबी हैप्पी सेविंग्स अकाउंट के लिए न्यूनतम औसत तिमाही शेष (AQB) ₹10,000 होना चाहिए. लेकिन कैशबैक रिवॉर्ड पाने के लिए खाते में न्यूनतम औसत तिमाही शेष कम से कम ₹25,000 होना चाहिए. जितना ज्यादा पैसा आप बचाएंगे, उतना ही ज्यादा कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं.

सभी ग्राहक उठा सकते हैं लाभ

डीसीबी बैंक के सभी ग्राहक इस खाते का लाभ उठा सकते हैं. पुराने ग्राहक अपने बचत खाते को हैप्पी सेविंग्स अकाउंट में बदल सकते हैं. डीसीबी के इस खास बचत खाते के साथ आपको असीमित फ्री RTGS, NEFT और IMPS की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा आप डीसीबी बैंक के किसी भी ATM से फ्री में असीमित लेन-देन कर सकते हैं.