Saturday, September 23, 2023
Homeमनोरंजनसंजय दत्त की पत्नी मान्यता के जिम वर्कआउट का ये हॉट एंड...

संजय दत्त की पत्नी मान्यता के जिम वर्कआउट का ये हॉट एंड बोल्ड वायरल वीडियो देखकर रह जाएंगे शॉक्ड, इसके आगे मलाइका भी फ़ैल

संजय दत्त की पत्नी मान्यता के जिम वर्कआउट का ये हॉट एंड बोल्ड वायरल वीडियो देखकर रह जाएंगे शॉक्ड, इसके आगे मलाइका भी फ़ैल। बॉलीवुड के भाऊ संजय दत्त हमेशा ही सुर्खियों के नायक रहे है। आए दिन उनसी जुड़ी कोई न कोई खबर, तस्वीर या वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। संजय दत्त ने हिंदी सिनेमा जगत को काफी बेहतरीन फिल्में दी है और अपनी एक्टिंग से लोगो के दिलों पर राज करते है। लेकिन वो अपने पर्सनल लाइफ को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में भी बने रहे। और जब उनकी मूवी संजू आई तो उनकी निजी जिंदगी के कई पहलू जनता के सामने उजागर हो गए लेकिन फिर भी उन्होंने समाज का सामना किया।

संजय दत्त की पत्नी मान्यता के जिम वर्कआउट का ये हॉट एंड बोल्ड वायरल वीडियो देखकर रह जाएंगे शॉक्ड, इसके आगे मलाइका भी फ़ैल

यह भी पढ़े:- खूबसूरती में इंद्रलोक की परियो को मात देती है जूही चावला की बेटी, दिलकश अदाए और सादगी मोह लेती दिल, देखे चाँद सा चेहरा

अपने से छोटी हीरोइनों से भी ज्यादा जवान लगती है मान्यता

image 571

आज का ये आर्टिकल संजय दत्त के बारे में नहीं है बल्कि संजय दत्त के किसी बेहद ही करीबी के बारे में है। और वो है उनकी धर्मपत्नी मान्यता। संजय दत्त तो अपनी निजी चीजों को लेकर लाइम लाइट रहते है लेकिन मान्यता अपनी हॉटनेस को लेकर चर्चा में रहती है। लोग उनकी खूबसूरती और फिटनेस देखकर यकीन नही कर पाते की इनकी उम्र 42 साल होगी। और खूबसूरती में बॉलीवुड की अपने से कम उम्र वाली हीरोइनों से भी ज्यादा जवान लगती है।

यह भी पढ़े:- Aishwarya Rai से भी ज्यादा खूबसूरत है Mirzapur के कालीन भैया की बेटी, कर्वी फिगर से बना रही है सबको अपना दीवाना

मान्यता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

image 572

मान्यता बेशक ही 42 साल की है लेकिन फिटनेस और खूबसूरती में बॉलीवुड की अपने से कम उम्र वाली हीरोइनों से भी ज्यादा जवान लगती है। इन दिनों मान्यता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे वो अपनी जवानी का जलवा बिखेर रही है। वैसे तो मान्यता अपनी फैमिली फोटोज ज्यादा पोस्ट करती है लेकिन इस बार उन्होंने अपनी एक सेक्सी वीडियो शेयर करी है जिसे देखकर यूजर्स लाइक पर लाइक ठोक रहे है और कॉमेंट में तबाही मचा रहे है।

यहाँ देखे वीडियो- https://www.instagram.com/reel/CQF1jZkj-9-/ utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

संजय दत्त की पत्नी मान्यता के जिम वर्कआउट का ये हॉट एंड बोल्ड वायरल वीडियो देखकर रह जाएंगे शॉक्ड, इसके आगे मलाइका भी फ़ैल

जिम वर्कआउट की वीडियो में दिखा हॉट अवतार

image 573

मान्यता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी एक जिम वर्कआउट की वीडियो शेयर की है। जिसमे वो एक्सरसाइज और मेहनती वर्कआउट करते नजर आ रही है। इस वीडियो में मान्यता ने व्हाइट इनर के साथ व्हाइट एंड ब्लैक जिम लेगी कैरी किया है। जिसके साथ उन्होंने पिंक शूज को पहन रखा है। सोशल मीडिया पर मान्यता का ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES