Friday, March 31, 2023

BMW के इस डेशिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर कि कीमत सुन उड़ जाएंगे होश, स्टाइलिश होने के साथ है बेहद धांसू फीचर्स

BMW CE 04 Electric Scooter: आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी के ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जिसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि BMW CE 04 electric scooter को कंपनी जल्द ही मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. साथ ही आपको बता दें कि इस स्कूटर पर कंपनी करीब 2017 से काम कर रही है. इसके साथ ही इस स्कूटर में कंपनी बेहद ही एडवांस्ड फीचर्स के साथ ही शानदार स्टाइलिश लुक भी उपलब्ध करा सकती है.

बीएमडब्ल्यू CE04 कीमत (BMW CE04 Price)

maxresdefault 2022 11 11T000730.452

अब आपको इस शानदार स्कूटर के कीमत के बारे में बताएं तो BMW CE 04 कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 9.36 लाख रुपए से होती है. भारतीय बाजार में फिलहाल यह उपलब्ध नहीं है. एक अनुमान के अनुसार इसे हमारे देश में इंपोर्ट करने पर इसकी कीमत लगभग 14 लाख रुपए हो सकती है.

CE04 वेरिएंट (CE04 Variants)

maxresdefault 2022 11 11T000813.873

कंपनी ने इसे दो वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया है. जिसमें Standard और Avantgarde वेरिएंट शामिल हैं. लुक और डिजाइन की बात करें तो देखने में यह काफी स्पोर्टी नजर आता है. कंपनी ने इसे एक कॉन्सेप्ट के तौर पर लॉन्च किया था. यह केवल एक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है. जिसमें आगे की तरफ सफेद रंग के साथ ब्लैक सरफेस फिनिश दिया गया है. इसमें 31 kW का मोटर दिया गया है.

maxresdefault 2022 11 11T000840.035

ये अधिकतम 42 hp का पावर उत्पन्न करने में सक्षम है.

यह भी पढ़े: Volvo की इस धाकड़ कार ने मचाया तूफान, स्टाइलिश लुक और जबरदस्त फीचर्स की बेजोड़ मजबूती, डिलेवरी हुई शुरू

इसे मात्र 2.6 सेकेंड के भीतर 0 से 50 kmph की रफ्तार से चला सकते हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी ने इस स्कूटर में करीब 120 किमी प्रति घंटे कि टॉप स्पीड प्रदान कराई है. साथ ही इसका लुक भी काफी स्टाइलिश दिय गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular