बिना बैंक जाये खराब CIBIL Score के बावजूद भी मिलेगा आपको लोन, जानिए कैसे?

By dipu1997123456@gmail.com

Published on:

Follow Us
बिना बैंक जाये खराब CIBIL Score के बावजूद भी मिलेगा आपको लोन, जानिए कैसे?

बिना बैंक जाये खराब CIBIL Score के बावजूद भी मिलेगा आपको लोन, जानिए कैसे?, आपको कभी अचानक पैसों की जरूरत पड़ी होगी, लेकिन बैंक जाने का समय नहीं मिला होगा। हो सकता है आपका सिबिल स्कोर कम हो और पर्सनल लोन जैसा जोखिम भरा लोन मिलना मुश्किल हो गया हो। ऐसी स्थिति में आपके लिए एक आसान विकल्प है, जहां घर बैठे लोन मिल सकता है और सिबिल स्कोर की भी जरूरत नहीं पड़ती!

ये भी पढ़े- रोमांचक मुकाबले में RCB ने CSK को हराकर प्लेऑफ में बनाई जगह, धोनी-जडेजा की आतिशी पारी बेकार!

कम CIBIL Score वालों के लिए आसान लोन

कई बार अचानक से पैसों की जरूरत पड़ जाती है और बैंक जाने का समय नहीं होता। वहीं, कुछ लोगों का सिबिल स्कोर कम होता है, जिसकी वजह से बैंक उन्हें लोन देने में हिचकिचाते हैं। ऐसे ग्राहकों के लिए हम एक आसान और किफायती तरीका बता रहे हैं। इसमें आपको न तो अच्छा सिबिल स्कोर चाहिए और न ही बार-बार बैंक जाने की जरूरत है। इतना ही नहीं, बैंक के मुकाबले आपको ब्याज भी कम देना होगा। बस घर बैठे एक फॉर्म भरना होगा (यानी लोन एप्लीकेशन) और पैसा आपके खाते में आ जाएगा।

डिमैट अकाउंट से लोन: आसान और फायदेमंद

दरअसल, हम बात कर रहे हैं डिमैट अकाउंट से लोन लेने की। आजकल ज्यादातर युवा शेयर बाजार में निवेश करते हैं। सेबी के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 11 करोड़ से ज्यादा डिमैट अकाउंट खोले जा चुके हैं। हो सकता है कि आपका भी अपना डिमैट अकाउंट हो और आपने शेयर, सिक्योरिटीज, बॉन्ड और ईटीएफ जैसे विकल्पों में निवेश किया हो। आप इनमें से किसी भी निवेश विकल्प के बदले में कभी भी लोन ले सकते हैं। मान लीजिए आपको अपने शेयरों के बदले लोन चाहिए, तो पैसा आसानी से आपके खाते में आ जाएगा और शेयर बेचने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इस वजह से आपके शेयरों के बढ़ने पर होने वाला मुनाफा भी बना रहेगा।

ये भी पढ़े- महान योद्धा Sunil Chhetri ने कहा फूटबाल को अलविदा! इस दिन खेलेंगे अपना आखिरी मैच

लोन मिलना होगा आसान

आपका डिमैट अकाउंट किसी बैंक से लिंक होकर खोला गया होता है। जब आप शेयरों के बदले लोन के लिए आवेदन करते हैं, तो बैंक आपके शेयरों को गिरवी रख लेता है और उसके बदले में आपको पैसा देता है। यह सारा काम उसी बैंक या वित्तीय संस्थान के द्वारा किया जाता है। इसलिए, इसकी प्रक्रिया काफी आसान हो जाती है और पैसा जल्दी आपके खाते में आ जाता है।

सारे फायदे मिलते रहेंगे

जब आप शेयरों के बदले लोन लेते हैं, तो आपके डिमैट खाते में मौजूद शेयर आपके पास ही रहते हैं, भले ही आपने उन पर लोन लिया हो। आपको शेयरों के अन्य फायदे जैसे डिविडेंड, बोनस और राइट्स मिलते रहेंगे। इसका एक और फायदा यह है कि अगर समय के साथ आपके शेयरों की कीमत बढ़ जाती है, तो आप उन्हें ऊंचे दाम पर बेचकर लोन की रकम चुका सकते हैं।

लोन के लिए क्या योग्यता चाहिए?

डिमैट शेयरों के बदले लोन लेने के लिए आपकी आयु 18 साल से अधिक और 65 साल से कम होनी चाहिए। सिर्फ उन्हीं शेयरों को गिरवी रखकर लोन लिया जा सकता है, जो आपके व्यक्तिगत नाम पर हों। नाबालिग, हिंदू अविभाजित परिवार (एचयूएफ), गैर-निवासी भारतीय (एनआरआई) और कंपनी के नाम पर मौजूद शेयरों को गिरवी नहीं रखा जा सकता। इसके लिए आपको कुछ दस्तावेजों जैसे पहचान पत्र, पते का प्रमाण, आय प्रमाण और बैंक स्टेटमेंट की जरूरत होगी