आपका भी है पोस्ट ऑफिस में RD अकॉउंट! तो आपको भी मिलेगा लोन वो भी कम ब्याज पर, जानिए कैसे?

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
आपका भी है पोस्ट ऑफिस में RD अकॉउंट! तो आपको भी मिलेगा लोन वो भी कम ब्याज पर, जानिए कैसे?

आपका भी है पोस्ट ऑफिस में RD अकॉउंट! तो आपको भी मिलेगा लोन वो भी कम ब्याज पर, जानिए कैसे?, पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं में आवर्ती जमा (RD) यानी रिकरिंग डिपॉजिट खाता ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय है. इस स्कीम में ग्राहकों को कई तरह के फायदे मिलते हैं. साथ ही जरूरत पड़ने पर आप कम ब्याज दर पर लोन भी ले सकते हैं. आज हम आपको पोस्ट ऑफिस से RD खाते पर मिलने वाले लोन के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

ये भी पढ़े- Business Idea: ग्रामीण महिलाओं के लिए सूरज की किरण है यह बिज़नेस! घर बैठे कमा सकते है लाखो रूपये, जानिए कैसे?

कब मिलता है RD पर लोन

आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस में खोले गए RD खाते पर तभी लोन मिलता है, जब आपका खाता कम से कम एक साल पुराना हो और उसमें लगातार 12 मासिक किस्तें जमा हो चुकी हों.

कितना मिल सकता है लोन

RD खाताधारक को अपने खाते के कुल जमा राशि का अधिकतम 50% तक ही लोन मिल सकता है. लोन की रकम आप एकमुश्त या फिर किस्तों में चुका सकते हैं.

लोन पर कितना लगेगा ब्याज

पोस्ट ऑफिस से लिए गए इस लोन पर आपको RD के मिलने वाले ब्याज दर से 2% ज्यादा ब्याज दर देना होगा. उदाहरण के तौर पर, अगर आपको RD पर 6.3% ब्याज मिल रहा है, तो लोन पर ब्याज दर 8.3% हो जाएगी.

ये भी पढ़े- PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana: बिना गारंटी के मिलेगा 3 लाख रुपये तक का लोन, जानिए कैसे उठाये इस योजना का लाभ?

लोन न चुकाने पर क्या होगा

RD से लिए गए लोन को पूरा चुकाने के बाद ही ग्राहक अपने खाते की मैच्योरिटी राशि प्राप्त कर सकता है. इसके लिए उसे लोन की राशि और उसका ब्याज दोनों को पूरा चुकाना होगा.

कैसे मिलेगा लोन

RD खाते पर लोन लेने के लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना होगा और पासबुक के साथ लोन संबंधी फॉर्म भरना होगा. सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ही आपको पोस्ट ऑफिस से लोन मिल पाएगा.

अगर आपका कोई जरूरी काम है और पैसों की तत्काल जरूरत है, तो आप अपने पोस्ट ऑफिस के RD खाते पर आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं. बस इस बात का ध्यान रखें कि लोन लेने से पहले खाते से जुड़े नियमों को जरूर समझ लें