Share Market: यह एनर्जी स्टॉक दे सकता है तगड़ा रिटर्न, एक्सपर्ट्स ने दी इसे खरीदने की सलाह, लगातार हो रही है बढ़ोतरी 

By सचिन

Published on:

Follow Us
Share Market

Share Market: आपको बता दें की भारत की एक रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी के शेयरों में पिछले तीन महीनों से काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखी जा रही है और इसीलिए सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयर ने इन्वेस्टर्स को 118% का बेहतरीन रिटर्न इन तीन महीनो के अंदर दे दिया है क्योकि 5 मई 2023 को इसके एक शेयर की कीमत 8.63 रुपये थी लेकिन आज बीएसई पर सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड का शेयर 18.78 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया था इसीलिए इस समय में इसके शेयर में 117.61% की बढ़ोतरी देखने को मिली है और सुजलॉन एनर्जी के शेयर में आज लगातार दूसरे सेशंस में भी बढ़ोतरी देखी गयी है क्योकि शुक्रवार को इस शेयर ने दो दिन की गिरावट को तोड़ दिया था और बीएसई पर इंट्राडे में 5% की बढ़त दर्ज की थी वही बीएसई पर सुजलॉन एनर्जी का एक शेयर 18.78 रुपये पर पहुंच कर बंद हुआ है वही वर्तमान समय में सुजलॉन एनर्जी की  मार्केट वैल्यू 23.20 टी करोड़ रुपये है|  

जानिए सुजलॉन एनर्जी के शेयर का हाल 

Share Market

आपको बता दें की तकनीकी के संदर्भ में सुजलॉन एनर्जी के शेयर का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (आरएसआई) 56.2 पर है और ये यह दर्शाता है कि यह न तो ओवरसोल्ड और न ही ओवरबॉट जोन में कारोबार कर रहा है क्योकि इसके शेयरों का बीटा 1.6 है और यह एक साल में बहुत ज्यादा अस्थिरता का संकेत भी देता है वही आपको बता दें की यह शेयर 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन से ज्यादा लेकिन 5 दिन और 10 दिन के मूविंग औसत से कम पर ही कारोबार करता हुआ दिख रहा है।

यह भी पढ़े – Small Business idea: बिना किसी दुकान के शुरू करें यह बिज़नेस, कमाई जानकर चौक जायेगें

एक्सपर्ट ने दी इसे खरीने की सलाह 

Share Market

आपको बता दें की टिप्स 2 ट्रेड्स के एक्सपर्ट अभिजीत ने कहा की सुजलॉन एनर्जी दैनिक चार्ट पर 19.4 रुपए पर अगले रेजिस्टेंस के साथ गिरावट की स्थिति में दिख रहा है लेकिन इन्वेस्टर्स को मौजूदा स्तर पर मुनाफा बुक करना चाहिए या तब तक इस शेयर के साथ बने रहना चाहिए जब तक कि समापन आधार पर 17.7 रुपए का दैनिक समर्थन टूट न जाए वही एक्सपर्ट प्रभुदास लीलाधर की तकनीकी अनुसंधान उपाध्यक्ष वैशाली पारेख ने यह कहा की इस शेयर ने 8 रुपए के स्तर से काफी अच्छी बढ़त हासिल की है और हाल ही में 20.80 रुपए के उच्च स्तर को छूने के बाद 17 से लेकर 18.50 रुपए के क्षेत्र के पास समेकन पाया है और  निकट अवधि का समर्थन 17 रुपए के स्तर और 20.80 रुपए से ऊपर बनाए रखा गया है वही एक्सपर्ट्स के अनुसार यह शेयर 26 रुपए और 34 रुपए तक जा सकता है और इसीलिए यह इस शेयर के लिए टारगेट प्राइस तय किया गया है| 

यह भी पढ़े – Life Insurance के होते है इतने फायदे, इन्हें जानकर आप भी हो जायेगें हैरान

Disclaimer:- शेयर मार्किट में निवेश करने से नुकसान भी हो सकता है इसीलिए इन्वेस्टमेंट करने से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर ले लें जिससे आपको शेयर मार्किट में निवेश करने पर नुकसान न हो सके|