Saturday, September 23, 2023
Homeशेयर मार्केटMultibagger Stock: यह कंपनी दे चुकी है 2 बोनस शेयर, इन्वेस्टर्स को...

Multibagger Stock: यह कंपनी दे चुकी है 2 बोनस शेयर, इन्वेस्टर्स को दिया 8 गुना का रिटर्न

Multibagger Stock: भारत में पिछले कुछ समय में नए-नए इन्वेस्टर्स भी शेयर मार्किट में निवेश करने लगे है और यदि आप भी शेयर मार्किट में नए है और किसी ऐसे शेयर की तलाश कर रहे है जिसने इन्वेस्टर्स को Multibagger Return दिए हो तो आपको बात दें की लॉन्ग टर्म में कई कंपनियां हाई रिटर्न के साथ-साथ बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट का ऐलान भी करती रहती हैं और श्रीजी ट्रांसलॉजिस्टिक का आईपीओ उन्हीं शेयरों में से एक है क्योकि कंपनी ने अपने योग्य इन्वेस्टर्स को 2 बोनस शेयर भी दे चुकी है और वही आपको बता दें की कंपनी ने अपनो पोजीशनल इन्वेस्टर्स को मालामाल कर दिया है।

कंपनी का आईपीओ आया था 2017 में

Multibagger Stock

आपको बता दें की श्रीजी ट्रांसलॉजिस्टिक का आईपीओ अक्टूबर 2017 में लॉन्च किया गया था और उस समय कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 130 रुपए निर्धारित किया गया था वहीं इसका लॉट साइज 1000 शेयरों का था और इसी वजह से एक निवेशक को इस शेयर में कम से कम 1.30 लाख रुपए का निवेश करना ही पड़ा था।

2 बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी

आपको बता दें की कंपनी 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर दे चुकी है और अक्टूबर 2019 में श्रीजी ट्रांसलॉजिस्टिक ने अपने योग्य इन्वेस्टर्स को 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर दिए थे और जिन निवेशकों को आईपीओ के 1000 शेयर अलॉट हुए होंगे उनका शेयर, बोनस के बाद 3000 हो गया होगा और वहीं, इस साल फरवरी में श्रीजी ट्रांसलॉजिस्टिक कंपनी ने अपने शेयरों को 5 हिस्सों में बांट दिया था और इसके बाद पोजीशनल इन्वेस्टर्स के पास कुल शेयरों की संख्या 15,000 हजार हो गई है।

यह भी पढ़े – Business Idea: ये खेती आपको बना सकती है लखपति, इसे शुरू करने से पहले जान लीजिये ये बातें

8 गुना बढ़ चूका है पैसा

Multibagger Stock

आपको बता दें की गुरुवार की सुबह बीएसई में श्रीजी ट्रांसलॉजिस्टिक के एक शेयर की कीमत 68.70 रुपए थी और ऐसे में पिछले 6 साल से इस स्टॉक को होल्ड करने वाले इन्वेस्टर्स को इस शेयर ने मालामाल कर दिया होगा क्योकि 1.30 लाख रुपए बढ़कर 10.30 लाख रुपए हो गए होंगे इसका मतलब इस दौरान इस कंपनी ने इन्वेस्टर्स को 8 गुना के लगभग रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़े – Job Alert: इस जगह कल लगेगा रोज़गार मेला, सैलरी जानकर चौक जायेगें, आपको को भी मिल सकती है नौकरी

Disclaimer:- शेयर मार्किट में निवेश करने से नुकसान भी हो सकता है इसीलिए इन्वेस्टमेंट करने से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर ले लें जिससे आपको शेयर मार्किट में निवेश करने पर नुकसान न हो सके|

RELATED ARTICLES