यह शुगर स्टॉक नए साल में छप्परफाड़ रिटर्न दे सकते हैं जा सकता है 120 रूपये तक, इस शेयर में लगातार तेज़ी देखने को मिल रही है पिछले एक साल में अपने निवेशकों के पैसे को दोगुना के करीब कर चुके श्रीरेणुका शुगर्स के शेयर इस नए साल में छप्परफाड़ रिटर्न दे सकते हैं। बाजार के जानकार इसे तुरंत खरीदने की सलाह दे रहे हैं। आज साल के पहले कारोबारी दिन के शुरुआती कारोबार में यह स्टॉक लाल निशान पर था।
यह शुगर स्टॉक नए साल में छप्परफाड़ रिटर्न दे सकते हैं जा सकता है 120 रूपये तक, इस शेयर में लगातार तेज़ी देखने को मिल रही है
यह भी पढ़ें: रिलायंस का यह शेयर 792.30 रूपये से टूटकर ₹2 पर आ गया, नए साल में यह स्टॉक लगातार अपर सर्किट मार रहा शेयर तेज़ी…
आज श्रीरेणुका शुगर्स के शेयर मामलूी गिरावट के साथ सुबह 57.80 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक हफ्ते में यह स्टॉक जहां, करीब 5.50 फीसद का रिटर्न दिया है, वहीं पिछले एक महीने में 3.44 फीसद टूटा है। पिछले एक साल में इसने 91.68 फीसद का रिटर्न दिया है। जबकि, पिछले 3 साल में यह 522 फीसद का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 68.75 और लो 29.80 रुपये है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट What do expertss say
यह शुगर स्टॉक नए साल में छप्परफाड़ रिटर्न दे सकते हैं जा सकता है 120 रूपये तक, इस शेयर में लगातार तेज़ी देखने को मिल रही है श्रीरेणुका शुगर्स को लेकर IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता ने खरीदारी की सलाह दी है। गुप्ता ने 34 रुपये के स्टॉप लॉस और 120 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ इस स्टॉक पर दांव लगाने को कहा है। यहस्टॉक साल 2023 का मल्टीबैगर स्टॉक बन सकता है।
यह शुगर स्टॉक नए साल में छप्परफाड़ रिटर्न दे सकते हैं जा सकता है 120 रूपये तक, इस शेयर में लगातार तेज़ी देखने को मिल रही है
यह भी पढ़ें: Gautam Adani 35 दिन में Elon Musk को पछाड़कर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बनने वाले है, अब बजेगा अडानी का डंका
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, बैतूल समाचार निवेश की सलह नहीं देता है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)