ये पांच भिंडी किस्म की खेती कर चंद समय में बन जाओगे धन्ना सेठ, देखे भिंडी की उन्नत किस्मे…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

ये पांच भिंडी किस्म की खेती कर चंद समय में बन जाओगे धन्ना सेठ, देखे भिंडी की उन्नत किस्मे…लेडीफिंगर की अच्छी पैदावार लेने के लिए बीज का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण होता है. उन्नत किस्म के बीज लगाने से न सिर्फ पौधे रोग-मुक्त रहते हैं बल्कि फल भी ज्यादा लगते हैं. आज हम आपको लेडीफिंगर की 5 ऐसी ही किस्मों के बारे में बताएंगे जिनको लगाकर आप अधिक पैदावार प्राप्त कर सकते हैं .

यह भी पढ़े : – करेले की खेती से कमाना है बम्फर मुनाफा तो करे इन उन्नत किस्म करेले की खेती, जाने पूरी डिटेल्स

  1. राधिका (एडवांटा सीड्स) लेडीफिंगर किस्म
    राधिका एडवांटा सुनहरे बीजों वाली संकर किस्म है. इस किस्म की पहली तुड़ाई 45 से 50 दिनों में हो जाती है. इतना ही नहीं ये किस्म औसतन 5 से 6 महीने तक आराम से फल देती है. इसकी खास बात यह है कि आप इस किस्म को किसी भी मौसम में बो सकते हैं. जून, जुलाई, नवंबर, दिसंबर या फिर फरवरी-मार्च में इसकी बुवाई की जा सकती है.
  2. एनएस-862 (नामाधारी सीड्स) लेडीफिंगर किस्म
    एनएस-862 नामाधारी सीड्स की संकर किस्म है. इस किस्म का लेडीफिंगर गहरे हरे रंग का और मध्यम लंबाई वाला होता है. इसकी पहली तुड़ाई 55 से 60 दिनों बाद हो जाती है. ये किस्म लीफ कर्ल वायरस और यलो मोज़ेक वायरस के प्रति सहनशील होती है. एनएस-862 किस्म आसानी से 35 से 40 क्विंटल प्रति एकड़ की पैदावार दे देती है.
  3. रीटा (महिको सीड्स) लेडीफिंगर किस्म
    रीटा महिको सीड्स द्वारा दी जाने वाली संकर किस्म है. इसकी पहली तुड़ाई 45 से 50 दिनों बाद हो जाती है. ये लेडीफिंगर की किस्म पीले मोज़ेक रोग और लीफ कर्ल वायरस रोगों से ग्रसित नहीं होती है. इसके फल की लंबाई 10 से 11 सेंटीमीटर तक होती है. इसका फल पतला और मुलायम होता है. आप अक्टूबर से मार्च महीने के बीच में इस किस्म की बुवाई कर सकते हैं.
  4. एडीवी-216 (एडवांटा सीड्स) लेडीफिंगर किस्म
    एडीवी-216 एडवांटा सीड्स द्वारा दी जाने वाली लेडीफिंगर की संकर किस्म है. इसकी पहली तुड़ाई 40 से 45 दिनों में हो जाती है. इसके फल पतले, मध्यम आकार के और गहरे हरे रंग के होते हैं. इसका फल मुलायम होता है. इस किस्म की बुवाई गर्मियों और बरसात के मौसम में की जाती है. बुवाई का सबसे अच्छा समय फरवरी, मार्च और जून-जुलाई होता है. भिंडी की बुवाई के लिए सबसे अच्छा तापमान 20 से 25 डिग्री सेंटीग्रेड होता है.
  5. सिंघम (नान्हेम्स) लेडीफिंगर किस्म
    सिंघम नानहेम्स सीड्स की संकर लेडीफिंगर किस्म है, जो BASF कंपनी की है. इसका पौधा लंबा और मजबूत होता है और फलों का वजन भी काफी अच्छा होता है. इसके फल का रंग गहरा हरा होता है. इसकी बुवाई आप साल भर में कभी भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़े : – Yamaha MT का बिस्कुट मुराने आयी Bajaj की स्पोर्टी लुक बाइक, 55kmpl माइलेज के साथ मिल रहा बेजोड़ मजबूत इंजन, जाने कीमत…