ये नौकरी की चिक चिक छोड़िये और शुरू करे निर्माण सामग्री का बिजनेस, होंगा अँधा मुनाफा…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Business Idea: ये नौकरी की चिक चिक छोड़िये और शुरू करे निर्माण सामग्री का बिजनेस, होंगा अँधा मुनाफा, अगर आप 9 से 5 की नौकरी से तंग आ चुके हैं और अपना कोई काम करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन बिजनेस का मौका है. 1 फरवरी को पेश किए गए अंतरिम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साफ संकेत दिया है कि आने वाले समय में इस बिजनेस में काफी गुंजाइश है. अगर आप इसे सही निवेश के साथ शुरू करते हैं, तो आप 2 साल के अंदर करोड़पति बन सकते हैं, क्योंकि इस प्रोडक्ट की डिमांड हर जगह, चाहे गांव हो या शहर, बहुत ज्यादा है.

यह भी पढ़े : – Hero Splendor को दिन में तारें दिखाने आई Bajaj Platina, प्रीमियम फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ देखिये कीमत

आखिर है क्या ये बिजनेस?

दरअसल, हम बात कर रहे हैं निर्माण सामग्री के बिजनेस की. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में बताया था कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अगले कुछ सालों में 2 करोड़ और घर बनाए जाएंगे. इसके अलावा, मध्यम वर्ग के लिए अलग से आवास योजना लाने की बात भी कही गई है. इसके तहत मकान बनाने के लिए कुछ प्रोत्साहन या सब्सिडी दी जा सकती है. जाहिर सी बात है, इस कदम से आने वाले समय में निर्माण सामग्री की डिमांड भी बढ़ेगी और आपका बिजनेस भी दिन-रात डबल मुनाफा कमाएगा.

यह भी पढ़े : – Thar के दीवानो के लिए आयी खुश खबरी, जल्द लांच होगी Mahindra Thar 5-Door, जाने क्या होगी खासियत…

किन चीजों की होगी जरूरत?

निर्माण सामग्री के बिजनेस के लिए सबसे पहले आपको सीमेंट की एजेंसी लेनी होगी. सीमेंट इसका सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसके अलावा, गिट्टी, बजरी, रेत, ग ballast आदि का भी इंतजाम करना होगा. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको जगह वाली दुकान की जरूरत होगी, जहां आप सामान को आसानी से रख सकें. सीमेंट को भी रखरखाव की जरूरत होती है, क्योंकि सीमेंट के भीग जाने से खराब होने का खतरा रहता है.

कितना पैसा लगेगा?

आप चाहे छोटे स्तर पर ही निर्माण सामग्री का बिजनेस शुरू कर रहे हैं, तो भी आपको 7 से 10 लाख रुपये का शुरुआती निवेश करना होगा. हालांकि, छोटे स्तर पर शुरू करने से आपको ज्यादा फायदा होगा. आम तौर पर, एक अच्छा बिजनेस शुरू करने के लिए आपको 25 से 30 लाख रुपये की जरूरत होगी. अगर आपके पास खुद के फंड नहीं हैं तो बैंक से लोन लेकर भी इसे शुरू किया जा सकता है. इतना ही नहीं, अगर आपके पास सभी सामान बेचने के लिए इतनी पूंजी नहीं है, तो आप सिर्फ एक ही मटेरियल के साथ भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

जरूरी मंजूरीयां लेनी होंगी

कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले आपको अपने शहर के प्राधिकरण से निर्माण सामग्री बिजनेस का लाइसेंस लेना होगा और खुद को रजिस्टर्ड करवाना होगा. इसके अलावा, MSME से उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. बिजनेस शुरू करने से पहले आपको GST रजिस्ट्रेशन भी करवाना होगा. एक बार बिजनेस रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद, आप बैंक से लोन भी ले सकते हैं.

कितना होगा मुनाफा?

निर्माण सामग्री के बिजनेस में मुनाफा 30 प्रतिशत तक का होता है. इस लिहाज से आप हर महीने आसानी से 1 लाख रुपये कमा लेंगे. अगर बिजनेस बड़े स्तर पर शुरू किया जाता है तो रोजाना का मुनाफा 20-30 हजार रुपये भी हो सकता है. आपका मुनाफा इस बात पर निर्भर करेगा कि आप कितना प्रोडक्ट बेचते हैं. चूंकि आने वाले समय में इसकी डिमांड बढ़ने वाली है, तो जाहिर सी बात है कि आपको ज्यादा प्रोडक्ट बेचने का भी मौका मिलेगा और एक बार बिजनेस चल निकलने के बाद करोड़पति बनने में ज्यादा समय नहीं लगेगा.