ये नस्ल की भैंस देती है रिकॉर्ड तोड़ दूध, इनका पालन कर बन जाओगे धन्ना सेठ…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

ये नस्ल की भैंस देती है रिकॉर्ड तोड़ दूध, इनका पालन कर बन जाओगे धन्ना सेठ…क्या आप डेयरी का बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं? आजकल पशुपालन एक लाभदायक व्यवसाय बन गया है, जिससे करोड़ों रुपये कमाए जा सकते हैं. गांव से लेकर शहर तक हर कोई इस बिजनेस की तरफ आकर्षित हो रहा है. पशुपालन में निवेश करने पर अच्छा मुनाफा मिलता है।

यह भी पढ़े : – Verna को मटकना भुला देंगी Honda की ये लग्जरी कार, देखे रॉयल फीचर्स और कीमत…

अगर आप पशुपालन का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो भैंस पालन एक अच्छा विकल्प हो सकता है. लेकिन इतनी सी सारी भैंसों में से चुनाव करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. तो चलिए आज हम आपको ऐसी ही कुछ भैंसों की जानकारी देते हैं जिनसे आपको अधिक मात्रा में दूध मिल सकता है.

यह भी पढ़े : – महिंद्रा मराजो को मार्केट से तड़ीपार कर देंगी Toyota की ये दबंग लुक कार, देखे स्टैंडर्ड फीचर्स और कीमत…

  1. मुर्रा नस्ल भैंस

मुर्रा नस्ल भैंस एक बहुत ही प्रसिद्ध नस्ल है. यह अधिक मात्रा में दूध देने के लिए जानी जाती है. इस भैंस की खासियत यह है कि यह रोजाना 20 से 30 लीटर तक दूध दे सकती है. ये भैंस आपको हरियाणा के भिवानी, आगरा, हिसार, रोहतक, जींद, झज्जर, फतेहाबाद, गुड़गांव जिलों और दिल्ली की राजधानी क्षेत्र में मिल जाएंगी.

  1. जाफराबादी (Jafarabadi)

जिसे गिर भैंस के नाम से भी जाना जाता है, असल में जाफराबादी एक नदी भैंस है. यह भैंस सबसे पहले गुजरात में देखी गई थी. दुनियाभर में लगभग 25,000 जाफराबादी भैंस पाई जाती हैं. इन्हें भारत और पाकिस्तान की महत्वपूर्ण भैंसों की नस्लों में से एक माना जाता है.

इन भैंसों की कीमत

यह बताना मुश्किल है कि इन भैंसों की कीमत क्या होगी क्योंकि यह कई बातों पर निर्भर करती है, जैसे भैंस की उम्र, दूध देने की क्षमता, वंशावली आदि. लेकिन इतना जरूर है कि अच्छी दूध देने वाली भैंसों की कीमत आम भैंसों से ज्यादा हो सकती है.

पशुपालन शुरू करने से पहले

पशुपालन का बिजनेस शुरू करने से पहले आपको अच्छी रिसर्च करनी चाहिए. आपको यह ध्यान रखना होगा कि भैंसों को अच्छा आहार और रहने का स्थान दें. साथ ही पशु चिकित्सक की सलाह लेते रहें.