ये नस्ल की बकरी बिकती है बेहद महँगी, इसका पालन कर बन सकते हो लखपति…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

ये नस्ल की बकरी बिकती है बेहद महँगी, इसका पालन कर बन सकते हो लखपति…आज हम आपको एक ऐसी बकरी की नस्ल के बारे में बताएंगे जिसका मांस बहुत महँगा बिकता है और इस नस्ल की बकरियों की मांग काफी बढ़ गई है, तो अंत तक बने रहें .

यह भी पढ़े : – हाथी जैसे मजबूती से Creta के चिथड़े उड़ा देंगी नई Fronx Delta Plus, एडवांस फीचर्स के साथ मिल रहा बेजोड़ मजबूत इंजन, जाने कीमत…

फायदे ही फायदे होंगे आपको

पशुपालन करने वाले किसान जानते हैं कि ज्यादा बकरियां पालने से ज्यादा मुनाफा होता है. इसमें भी अगर बकरियों की अच्छी नस्ल की पहचान कर ली जाए और उसी के अनुसार पालन किया जाए तो कम समय में ज्यादा मुनाफा होता है. आज के इस भाग में, हम बात करेंगे बकरी की सबसे उन्नत नस्ल के बारे में जो बहुत ही कम समय में ज्यादा मुनाफा देती है और बाजार में सबसे ज्यादा डिमांड में है.

यह भी पढ़े : – ये 5 सस्ती कार में मिल रहा सनरूफ का मजा, देखे लग्जरी गाड़ियों की लिस्ट…

विदेशी बाजार में भी है ऊंची मांग

दक्षिण अफ्रीकी बोअर बकरी की ये नस्ल बकरियों की सबसे उन्नत नस्ल मानी जाती है. इस बकरी का मांस खाने वालों के बीच सबसे ज्यादा पसंदीदा है. इसके अच्छे मांस के कारण विदेशों में भी इसकी सबसे ज्यादा डिमांड है. इस बकरी की महत्ता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसकी सप्लाई डिमांड के अनुसार नहीं हो पाती है. कुछ जगहों पर तो इस नस्ल की बकरी की कीमत ₹ 3,000 से ₹ 3,500 प्रति किलो तक है!

दक्षिण अफ्रीकी बोअर बकरी पालन

यह नाम से ही स्पष्ट है कि यह विदेशी नस्ल है लेकिन भारत में भी इस नस्ल की बकरियों का पालन काफी लोकप्रिय हो गया है. महाराष्ट्र के सांगली, पुणे और कोल्हापुर में किसान इस प्रजाति की बकरी पालकर लाखों रुपये का मुनाफा कमा रहे हैं. इन बकरियों में से ज्यादातर बकरियां भारत से बाहर चली जाती हैं या फिर भारत के सबसे महंगे होटलों में भेजी जाती हैं. इसका मुख्य कारण है इस बकरी की कीमत बहुत ज्यादा होना!

ये नस्ल की बकरी बिकती है बेहद महँगी, इसका पालन कर बन सकते हो लखपति…

दक्षिण अफ्रीकी बोअर बकरी का विवरण

यह नस्ल अच्छे मांस के लिए जानी जाती है. इस नस्ल की त्वचा सफेद होती है और सिर और गर्दन लाल रंग की होती है. इस नस्ल के लंबे कान होते हैं जो नीचे की तरफ लटके रहते हैं. यह तेजी से बढ़ती है और शांत स्वभाव की होती है. एक वयस्क नर बकरी का वजन 110-135 किग्रा और मादा बकरी का वजन 90-100 किग्रा होता है. नर बकरी की लंबाई 70 सेमी होती है और मादा बकरी की लंबाई 50 सेमी होती है!