Saturday, September 23, 2023
Homeबिज़नेसBusiness Idea: ये खेती आपको बना सकती है लखपति, इसे शुरू करने...

Business Idea: ये खेती आपको बना सकती है लखपति, इसे शुरू करने से पहले जान लीजिये ये बातें

Business Idea: यदि भी कोई नया बिज़नेस करना चाहते और यदि आपके पैसा खुद की जमीन या खेत है तो आप उस पर इलायची की खेती कर सकते है और आपको बता दें की भारत में इलायची की खेती काफी बड़े पैमाने पर की जाती है और इस फसल को एक नगदी फसल के तौर पर भी उगाया जाता है और इस खेती को करके देश के किसान बंपर कमाई कर रहे हैं और इसीलिए यदि आप भी इलायची की खेती करना चाहते हैं तो आज हम आपको इसके लिए टिप्स देने वाले है और आपको बता दें की भारत में इलायची की खेती मुख्यरूप से केरल, कर्नाटक, आन्ध्र प्रदेश और तमिलनाडु राज्यों में की जाती है और इलायची की डिमांड देश के अलावा विदेश में भी रहती है और इलायची का इस्तेमाल भोजन, कन्फेक्शनरी, पेय पदार्थों को बनाने के लिए किया जाता है और इसके अलावा इसका उपयोग मिठाई में खुशबू के लिए भी किया जाता है।

जानिए इलायची की खेती किस मिट्टी में होती है

Business Idea

इलायची की खेती करने के लिए दोमट मिट्टी को काफी अच्छा माना जाता है लेकिन लैटेराइट मिट्टी और काली मिट्टी में भी इसकी खेती की जा सकती है और आपको बता दें की इलायची के खेत में जल निकासी की अच्छी व्यवस्थाा होना जौरी है वही आप रेतीली मिट्टी पर इलायची की खेती नहीं कर सकते है क्यकि इसमें नुकसान हो सकता है क्योकि इलायची की खेती के लिए 10 से 35 डिग्री का तापमान अच्छा माना जाता है|

जानिए इलायची के पौधे के बारे में

Business Idea

आपको बता दें की इलायची का पौधा 1 से 2 फीट लंबा होता है और इस पौधे का तना 1 से 2 मीटर तक लंबा होता है वही इलायची के पौधे की पत्तियां की लंबाई 30 से 60 सेमी तक होती है और इनकी चौड़ाई 5 से 9 सेंटीमीटर तक होती है वही यदि आप इलायची के पौधों को खेत की मेड पर लगाना चाहते हैं तो इसके लिए एक से 2 फीट की दूरी पर मेड बनाकर इन पोधो को लगाना चाहिए और वहीं इलायची के पौधों को गड्ढों में लगाने के लिए 2 से 3 फीट की दूरी रखकर पौधा लगाना चाहिए और खोदे गए गड्ढे में गोबर की खाद को अच्छी मात्रा में मिला देना चाहिए।

और इसके बाद इलायची के पौधे को तैयार होने में करीब 3-4 साल का समय लग जाता है और इलायची की कटाई के बाद उसे कई दिनों तक धूप में सुखाना पड़ता है लेकिन इसके लिए आप किसी मशीन का भी इस्तेमाल कर सकता है और इसे 18 से 24 घंटे तक काफी गर्म तापमान पर सुखाया पड़ता है।

जानिए कब कर सकते है इलायची की खेती

Business Idea

इलायची के पौधों को अपने खेत में बारिश के मौसम में लगाना चाहिए लेकिन भारत में जुलाई के महीने में इसके पोधो को खेत में लगाया जा सकता है और इस समय बारिश होने से सिंचाई की कम जरुरत पड़ती है और ध्यान रहे इलायची के पौधे को हमेशा छाया में ही लगाना चाहिए क्योकि बहुत ज्यादा सूर्य की रोशनी और गर्मी के कारण इसकी पैदावार में कमी आ सकती है|

यह भी पढ़े – Job Alert: इस जगह कल लगेगा रोज़गार मेला, सैलरी जानकर चौक जायेगें, आपको को भी मिल सकती है नौकरी

इलायची की खेती से होगी लाखों में कमाई

आपको बता दें जब इलायची पूरी तरह से सूख जाती है तो इसे हाथों या कॉयर मैट या तार की जाली से रगड़ा जाता है और इसके बाद उन्हें आकार और रंग के अनुसार छांट लिया जाता है और इसके बाद इन्हें मार्किट में बेचकर बढ़िया मुनाफा कमाया जा सकता हैं क्योकि प्रति हैक्टेयर में 135 से 150 किलोग्राम तक इलायची की उपज हासिल की जा सकती है और मार्किट में इलायची के भाव 1100 से लेकर 2000 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के बीच में रहते हैं इसीलिए ऐसे में आप 5-6 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़े – Investment Tips: मात्र 500 रुपए की बचत करके आप बन सकते है करोड़पति, जानिए इन्वेस्ट करने का सही तरीका

RELATED ARTICLES