ये खास किस्म के मूंग की खेती कर कमा सकते हो रिकॉर्ड तोड़ मुनाफा, जाने पूरी डिटेल्स…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

ये खास किस्म के मूंग की खेती कर कमा सकते हो रिकॉर्ड तोड़ मुनाफा, जाने पूरी डिटेल्स…किसानों के लिए खुशखबरी है! मूंग की एक नई किस्म MH1142 आई है जो जल्दी तैयार होने के साथ-साथ रोगों से भी काफी हद तक बची रहती है. आइए जानें इस किस्म की खासियतों के बारे में…

यह भी पढ़े : – गिनी फाउल पालन कर बन सकते हो अमीर, जाने पूरी डिटेल्स

रोग प्रतिरोधी किस्म

मूंग की यह नई किस्म MH1142 केवल 63 से 70 दिनों में ही पककर कटाई के लिए तैयार हो जाती है. साथ ही, यह मोज़ेक, लीफ रस्ट, लीफ कर्ल जैसी विषाणु जनित बीमारियों और सफेद पाउडरी जैसी फफूंद जनित रोगों से भी काफी हद तक प्रतिरोधी है. खरीफ सीजन में इस किस्म की बुवाई आसानी से की जा सकती है.

यह भी पढ़े : – खेती किसानी में कमाना है रिकॉर्ड तोड़ पैसा तो करे शलजम की खेती, होगी तगड़ी कमाई…

एक साथ पकने वाली फसल

खरीफ में उगाई जाने वाली इस मूंग की खासियत यह है कि इसकी फसल एक साथ पककर तैयार हो जाती है. इसका पौधा कम फैलने वाला, सीधा और सीमित विकास वाला होता है, जिससे इसकी कटाई आसानी से हो जाती है.

60-70 दिनों में तैयार फसल

यह किस्म अलग-अलग राज्यों में 63 से 70 दिनों में पककर तैयार हो जाती है और अनुमानित तौर पर इसकी औसत पैदावार 12 से 20 क्विंतल प्रति हेक्टेयर के बीच होती है, जो भौगोलिक परिस्थितियों पर निर्भर करती है.

शून्य जुताई तकनीक से भी फायदा

मक्का की कटाई के बाद हैप्पी सीडर मशीन के जरिए शून्य जुताई तकनीक का इस्तेमाल करके मूंग की बुवाई करना फायदेमंद होता है. इससे खेत में ही पराली (फसल अवशेष) भी सड़ जाती है और जमीन की उर्वरा शक्ति बढ़ती है. नतीजतन, मूंग का उत्पादन भी अधिक होता है.