Wednesday, March 22, 2023

ये हेल्‍थकेयर सेक्‍टर का स्टॉक 2023 में दौड़ेगा तेज़ी से दे सकता है करीब 70 फीसदी का रिटर्न, एक्सपर्ट ने इस शेयर में निवेश की सलाह दी

ये हेल्‍थकेयर सेक्‍टर का स्टॉक 2023 में दौड़ेगा तेज़ी से दे सकता है करीब 70 फीसदी का रिटर्न, एक्सपर्ट ने इस शेयर में निवेश की सलाह दी साल 2023 की शुरुआत होने में कुछ दिन और हैं. नया साल निवेशकों में पोर्टफोलियो में भी कुछ नया करने का जोश भरता है. निवेशक अपने पोर्टफोलियो में दमदार कमाई कराने वाले स्‍टॉक्‍स को शामिल करना चाहते हैं. अगर आप भी 2023 के लिए किसी दमदार शेयर की तलाश में हैं, तो हेल्‍थकेयर सेक्‍टर की कंपनी हेल्‍थकेयर ग्‍लोबल इंटरप्राइजेज (Healthcare Global Enterprises) के स्‍टॉक्‍स पर दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट राजेश पालविया ने इस स्‍टॉक को अपनी न्‍यू ईयर पिक्‍स में शामिल किया है. उन्‍होंने अगले एक साल से ज्‍यादा के नजरिए से इस शेयर में निवेश की सलाह दी है. निवेशकों को इस अवधि में मौजूदा भाव से करीब 70 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

ये हेल्‍थकेयर सेक्‍टर का स्टॉक 2023 में दौड़ेगा तेज़ी से दे सकता है करीब 70 फीसदी का रिटर्न, एक्सपर्ट ने इस शेयर में निवेश की सलाह दी

यह भी पढ़े : FD Interest Rate यहाँ पर मिल रहा है 555 दिन की FD पर मिल रहा जबरदस्त रिटर्न, आम जनता जैम कर रही है निवेश

Healthcare Global: क्‍या है एक्‍सपर्ट की राय Healthcare Global: What is the opinion of the experts

मार्केट एक्सपर्ट राजेश पालविया का कहना है, मेरा न्‍यू ईयर पिक्‍स हेल्‍थकेयर ग्‍लोबल इंटरप्राइजेज है. ये हेल्‍थकेयर सेक्‍टर का स्टॉक 2023 में दौड़ेगा तेज़ी से दे सकता है करीब 70 फीसदी का रिटर्न, एक्सपर्ट ने इस शेयर में निवेश की सलाह दी भारत का सबसे बड़ा कैंसर केयर नेटवर्क इस कंपनी का है. आने वाले महीनों में यह स्‍टॉक काफी अच्‍छी तेजी दिखा सकता है. साथ ही एक अच्‍छी अपसाइड बनते हुए दिख सकती है. इस शेयर पर Buy और Accumulate की सलाह रहेगी. इसके लिए प्राइस बैंड 300-270 रहेगा. यानी, इसमें खरीदारी की जा सकती है. गिरावट में खरीदारी की सलाह है. इसमें 245 का स्‍टॉप लॉस रखना है. लॉन्‍ग टर्म के लिए टारगेट 450 से 500 रुपये होगा.

ये हेल्‍थकेयर सेक्‍टर का स्टॉक 2023 में दौड़ेगा तेज़ी से दे सकता है करीब 70 फीसदी का रिटर्न, एक्सपर्ट ने इस शेयर में निवेश की सलाह दी

यह भी पढ़े : इस सरकारी खाद कंपनी के शेयर ने 1 महीने में किया पैसे डबल मात्र 5 दिन में चढ़ गए 50% तक आगे भी इससे…

Healthcare Global: 70% के रिटर्न की उम्‍मीद Healthcare Global: 70% expected return

मार्केट एक्सपर्ट राजेश पालविया ने 450/500 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. ये हेल्‍थकेयर सेक्‍टर का स्टॉक 2023 में दौड़ेगा तेज़ी से दे सकता है करीब 70 फीसदी का रिटर्न, एक्सपर्ट ने इस शेयर में निवेश की सलाह दी 22 दिसंबर 2022 को शेयर का भाव 294 के आसपास रहा. इस तरह मौजूदा भाव से आगे स्‍टॉक में करीब 70 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है. इस साल अबतक शेयर में करीब 20 फीसदी का उछाल है. वहीं एक साल का रिटर्न 27 फीसदी से ज्‍यादा रहा है. 

RELATED ARTICLES

Most Popular