Business idea: ये है एक ऐसा बिज़नेस जिसे कर सकते है कम लागत से शुरू, इससे कर सकते है लाखों की कमाई

By सचिन

Published on:

Follow Us
Business idea

Business idea: आपको बता दें की मशरूम खाने के कई फायदे होते है और मशरूम एक ऐसी सब्जी है जो मार्केट में भी आसानी से मिलने लगी है क्योकि भारत में मशरूम की खेती सबसे ज्यादा बिहार में होती है क्योकि इसकी खेती करने से बहुत ज्यादा फायदा भी होता है इसीलिए मशरूम की खेती ने बिहार में कई किसानों की जिन्दगी भी बदल दी है क्योकि अब बिहार के किसान मशरूम बेचकर हर साल लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं क्योकि मार्किट में मशरूम काफी महंगा बिकता है और इसकी कीमत हमेशा 200 से 300 रुपए किलो के बीच में रहती है लेकिन कुछ ऐसी किस्में भी होती है जिनकी कीमत काफी ज्यादा होती है|

यह भी पढ़े – चंद्रयान-3 की वजह से इस Share में आयी 18% की तेजी, विदेशी इन्वेस्टर्स बड़ा रहे है इसमें हिस्सेदारी

जानिए मशरूम की इन किस्मों के बारे में

1. यूरोपियन व्हाइट ट्रफल मशरूम

Business idea

दुनिया में जब भी मेहगीं मशरूम की बात की जाती है तो उसमे सबसे पहला स्थान यूरोपियन व्हाइट ट्रफल मशरूम का होता है क्योकि ऐसा बताया जाता है कि यह दुनिया की सबसे दुर्लभ प्रजाति का मशरूम में एक है और इसीलिए इंटरनेशनल मार्केट में इस मशरूम की कीमत 8 से 9 लाख रुपए किलो रहती है और खास बात तो यह है कि इस मशरूम की खेती नहीं होती है क्योकि यह पुराने पेड़ों पर अपने आप ही उग जाता है और इसीलिए इसका सेवन करने से कई सारी बीमारियां ठीक हो जाती हैं।

यह भी पढ़े – BPSC Teacher Answer Key: जानना चाहते है शिक्षक भर्ती परीक्षा के आंसर, तो यहां से करें आंसर की को डाउनलोड

2. गुच्छी मशरूम

Business idea

आपको बता दें की गुच्छी मशरूम हिमाचल पहाड़ से सटे इलाकों में पाई जाती है और इसकी भी खेती नहीं होती है क्योकि यह पहाड़ों पर अपने आप ही उग जाता है और इसे स्पंज मशरूम के नाम से भी जाना जाता है और इसमें कई औषधीय गुण होते हैं इसीलिए इसको खाने से शरीर स्वस्थ रहता है और इसीलिए इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत 25,000 से लेकर 30,000 रुपए किलो रहती है।

3. शैंटरेल मशरूम

Business Idea

शैंटरेल मशरूम की खेती भी नहीं की जाती है क्योकि यह जंगलों में अपने आप ही उग जाती है लेकिन शैंटरेल मशरूम सभी जगह पर नहीं पाए जाते हैं क्योकि यह केवल यूरोप और यूक्रेन के समुद्र तटों पर ही उगते हैं और यह मशरूम कई रंग के होते हैं लेकिन लोगों के बीच में सबसे ज्यादा पीले रंग का शैंटरेल मशरूम ही फेमस है और इसीलिए इंटरनेशनल मार्केट में इसके रेट 30,000 से लेकर 40,000 रुपए किलो है|

Note:- यदि इनमें से कोई मशरूम आपके आस पास होते है तो आप इन्हे मार्किट में बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते है या फिर आप साधारण मशरूम की खेती कर सकते है और इसे भारत के किसी भी जगह पर उगाया जा सकता है|