ये है दुनिया का सबसे महंगा टायर, जिनकी कीमत 4 करोड़ रुपए, जानिए आखिर क्या है ख़ास इसमें,आज तक आपने महंगी महंगी कारो के बारे में तो खूब देखा और सुना होगा। दुनिया में कई ऐसी गाड़िया है जिनकी कीमत करोड़ो में है लेकिन क्या आप अंदाजा लगा सकते है की इन गाड़ियों में लगने वाले टायर की कीमत क्या हो सकती है। आज हम आपको बताने वाले है की दुनिया के सबसे महंगे टायर कौनसे और इनकी कीमत क्या है। इन गाडि़यों के टायर की कीमत इतनी है जिसमें आप अपनी ड्रीम कार और घर खरीद लें. दुनिया में कुछ ऐसे टायर भी बनाए गए जिनकी कीमत मर्सिडीज और फरारी से भी कहीं ज्यादा है। दुनिया के सबसे महंगे टायर की कीमत सुनकर आपके होश उड़ जायेंगे।
दुनिया में कई कंपनियों ने ऐसे टायर बनाये जिनकी कीमत लाखो में है लेकिन आपको बता दे की जो अब तक का दुनिया का सबसे महंगे टायर्स जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपए है। जेड टायर्स नाम की एक कंपनी ने साल 2016 में दुनिया के सबसे महंगे टायर्स बनाए थे और इस कंपनी के मालिक भारतीय मूल के है। आपको बता दे की इस कंपनी के 4 टायर 4 करोड़ रुपए में बिके दरअसल इन टायर्स की कीमत इतनी ज्यादा इसलिए है क्योकि इन पर 24 कैरेट सोने की परत चढ़ाई गई थी और हीरे भी जड़े गए थे. इसे डिजाइन करने के लिए इटली के ज्वैलरी निर्माताओं की मदद ली गई. हालांकि, इन टायरों को कभी गाड़ी में इस्तेमाल नहीं किया गया, लेकिन दुबई के REIFEN व्यापार मेले में इन टायरों की नीलामी करीब 4 करोड़ रुपये में हुई थी. भारत में फरारी की कीमत 3 से 4 करोड़ रुपये के बीच शुरू होती है.
यह भी पढ़े :टाटा मोटर्स और एमजी मोटर के बीच होगा धमासान, MG लेकर आ रहा है Tiago से भी सस्ती इलेक्ट्रिक SUV
4 करोड़ रुपए में बिके 4 टायर
जेड टायर्स कंपनी के टायर ये संयुक्त अरब अमीरात में चार करोड़ रुपए में चार टायर बेचा गया है। कीमत सुनकर आपको हैरानी जरूर होगी लेकिन यह सच है। इसमें जड़े गए हैं हीरे और चढ़ा है 24 कैरट सोने का पानी दुनिया के सबसे महंगे कार टायर को नॉन रेजिडेंट इंडियन (एनआरआई) के स्वामित्व वाली कंपनी जेड टायर्स ने बनाया है। इन टायर्स पर 24 कैरट सोने का पानी चढ़ा है और इसमें हीरे जड़े गए हैं। इन टायरों के सेट को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में सबसे महंगे टायर सेट के रूप में स्थान दिया गया है।चार करोड़ रुपए में चार टायर बेचा गया है।
टायर्स पर सोने का पानी और जड़े हीरे
हरजीव कांधारी ने कहा कि हमने हेमेशा कौशल और निष्ठा को बढ़ावा दिया है। यही वजह है कि हमारी कंपनी को पसंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रमजान के पवित्र महीने की भावना को ध्यान में रखते हुए टायर बिक्री से मिलने वाले सभी पैसों (6 लाख डॉलर) को ज़ेनिसेस फाउंडेशन (Zenises Foundation) में दान दिया जाएगा। फाउंडेशन दुनिया भर में शिक्षा के सुधार के लिए काम करता है।
पहली और इस तरह की एकमात्र टायर का सेट दुबई स्थित कंपनी जेड टायर्स ने बनाया है। इन टायर्स को इटली में दुनिया के सबसे एक्सक्लूसिव आर्टिसन ज्वैलर्स ने सजाया है। इन टायर्स पर सोने का पानी दुबई में चढ़ाया गया है। दुबई में लगे रेइफेन ट्रेड फेयर में 22 लाख दिरहम (6 लाख डॉलर या 4.01 करोड़ रुपए) में बेचा गया है। जेड टायर्स के संस्थापक हरजीव कांधारी अनिवासी भारतीय हैं और कंपनी इस रकम को ज़ेनिसेस फाउंडेशन (Zenises Foundation) को दान में देगी।
ये टायर्स भी इस लिस्ट में शामिल
अब बात ऐसे टायरों की करते हैं, जो सड़क पर चलते भी हैं और कीमत लाखों में है. इन टायरों की ऊंचाई 14 फीट और परिधि 4 मीटर है. इसका वजन करीब 6 टन है और एक टायर की कीमत 42.21 लाख रुपये है. इस तरह, चारों टायरों की कीमत करीब 1.70 करोड़ रुपये है. इसका नाम Letourneau L-2350 है.
इस कड़ी में तीसरे पायदान पर आता है Caterpillar 797, जिसका इस्तेमाल खनन में किया जाता है. इस टायर को बदलने के लिए 47 नट की जरूरत होती है. इसे Michelin कंपनी ने बनाया है और वजन करीब 5.3 टन है. एक टायर की कीमत करीब 28.47 लाख रुपये है है. यानी 4 टायरों के लिए करीब सवा करोड़ रुपये का खर्चा आएगा.
अगला नंबर जिस टायर का आता है, वह बुगाती (Bugatti Veyron) जैसी सुपर लग्जरी कार में इस्तेमाल होता है. यह दुनिया की सबसे तेज कार भी है. फ्रांस की कंपनी Michelin ने ही इन टायरों को भी बनाया है. इस टायर की कीमत 26.80 लाख रुपये के आसपास है.
अगला नंबर आता है स्पेस शटल में इस्तेमाल होने वाले टायरों का, जो वजन में धरती के सबसे भारी टायर होते हैं. 56 टन वजन के इन टायरों का इस्तेमाल सिर्फ एक बार ही किया जाता है. यानी स्पेस शटल के एक बार लैंडिंग में इस्तेमाल होने के बाद इन टायरों को रिटायर कर दिया जाता है. नाइट्रोजन से भरे इन टायरों के हर पीस की कीमत 3.68 लाख रुपये रहती है.
लिस्ट में आखिरी नंबर पर आने वाला टायर है फायरस्टोन और गुडईयर (Firestone and Goodyear) कंपनी का बनाया मॉन्सटर ट्रक टायर. 11 फीट ऊंचे इन टायरों की चौड़ाई भी 12 फीट की है और कुल वजन 4.5 टन है. इनकी कीमत 1.67 लाख रुपये प्रति टायर है, जो कुल मिलाकर करीब 6.5 लाख रुपये होगा.