ये गेहूं किस्म DBW 327 ने पंजाब और हरियाणा के किसानों को कर दिया मालामाल, हुआ रिकॉर्ड तोड़ मुनाफा…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

DBW 327 Gehu Variety: ये गेहूं किस्म DBW 327 ने पंजाब और हरियाणा के किसानों को कर दिया मालामाल, हुआ रिकॉर्ड तोड़ मुनाफा…पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले और हरियाणा के पानीपत जिले के किसानों ने गेहूं उत्पादन में रिकॉर्ड बनाया है. इन दोनों जिलों में किसानों ने गेहूं की सबसे उन्नत किस्म DBW 327 या करन शिवानी की खेती की थी. इस किस्म की औसत पैदावार 87.7 क्विंटल प्रति हेक्टेयर रही है. बता दें कि DBW 327 किस्म को ICAR-भारतीय गेहूं और जौ शोध संस्थान, करनाल द्वारा विकसित किया गया है.

यह भी पढ़े : – ये नस्ल की बकरी बिकती है बेहद महँगी, इसका पालन कर बन सकते हो लखपति…

ICAR के अनुसार DBW 327 (करन शिवानी) का बेहतर प्रदर्शन

ICAR के अनुसार, गेहूं उत्पादन करने वाले दो प्रमुख राज्यों में DBW 327 (करन शिवानी) किस्म ने उम्मीद से कहीं ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है. यह जलवायु अनुकूल और जैव-संवर्धित (Zn- 40.6 पीपीएम) किस्म ICAR-IIWBR, करनाल द्वारा विकसित की गई है।

यह भी पढ़े : – ये खास किस्म के मूंग की खेती कर कमा सकते हो रिकॉर्ड तोड़ मुनाफा, जाने पूरी डिटेल्स…

केंद्रीय किस्म रिलीज समिति (CVRC) द्वारा उत्तर-पश्चिमी मैदानी क्षेत्रों ( अधिसूचना संख्या एस.ओ.8(ई) दिनांक 24.12.2021 के तहत) में सिंचित और समय पर बुवाई वाली दशाओं के लिए अधिसूचित की गई थी.

बाद में इसे 2023 में मध्य क्षेत्र के लिए भी अधिसूचित किया गया. ICAR ने इस किस्म को ICAR स्थापना दिवस 2023 की पूर्व संध्या पर सर्वश्रेष्ठ फसल विज्ञान प्रौद्योगिकियों में से एक के रूप में मान्यता दी थी.