Jasmine Farming: ये फूल की खेती कर बदल जायेगी किस्मत, 1kg फूल की कीमत 400 रुपये…

By Rishabh Meena

Published on:

Follow Us

Jasmine Farming: ये फूल की खेती कर बदल जायेगी किस्मत, 1kg फूल की कीमत 400 रुपये…चमेली का फूल, जिसे अंग्रेजी में Jasmine कहा जाता है, रानी का फूल माना जाता है और उसकी खुशबू रानी की तरह महकती है. ऐसा कहा जाता है कि चमेली की खुशबू मन को शांति और ताजगी देती है. वहीं, इस फूल का भारत में धार्मिक महत्व भी है. इस फूल वाले पौधे को भगवान शिव से जुड़ा हुआ माना जाता है और इसलिए वैदिक ग्रंथों में इसका महत्वपूर्ण स्थान है.

यह भी पढ़े : – Kheti kisani: अंगूर की खेती कर किसान हो जायेगा चंद समय में अमीर, जाने खेती करने का सही और सरल तरीका…

भारत में, चमेली की खेती दक्षिण भारतीय राज्यों जैसे कर्नाटक और तमिलनाडु में बड़े पैमाने पर की जाती है, लेकिन अब लोग इसे अपने घरों के बगीचों में भी लगाने लगे हैं. इस फूल की खेती बहुत फायदेमंद होती है और इससे अच्छी कमाई भी की जा सकती है.

यह भी पढ़े : – ये दुनिया की है सबसे छोटी गाय, दूध देने का रिकॉर्ड देख उड़ जायेगे होश…

खेती के जानकार चमेली की खेती को एक महत्वपूर्ण व्यावसायिक फसल मानते हैं. इस फूल का पौधा 10 से 15 फीट की ऊंचाई तक पहुंच जाता है. इसकी चमकदार हरी पत्तियां दो से तीन इंच लंबी होती हैं और इसका तना पतला होता है. चमेली के फूल सफेद होते हैं और बहुत सुंदर दिखते हैं. यह पौधा मार्च से जून के महीनों में फूलता है. चमेली के फूल का इस्तेमाल खासकर गजरे, सजावट और भगवान की पूजा में किया जाता है. आप इस पौधे को जून से नवंबर के महीनों के बीच लगा सकते हैं. इन फूलों की न्यूनतम कीमत 250 रुपये प्रति किलो है. जबकि शादियों या त्योहारों के दौरान ये फूल 400 रुपये किलो तक बिक जाते हैं.