Business Idea: ये बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार देगी मदद, हर महीने होगी छप्पर फाड़ कमाई…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Business Idea: ये बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार देगी मदद, हर महीने होगी छप्पर फाड़ कमाई…अगर आप भी अपना कोई बिजनेस शुरू करने का सोच रहे है तो आज हम आपको ऐसे बिजनेस के बारे में बतायेगे जिससे आप मोटी कमाई कर सकते है जिसमे आपको सरकार से भी मदद मिल सकती है लेकिन पहले आपको पूरी जानकारी अवश्य जान लेना चाहिए।

Business Idea: ये बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार देगी मदद, हर महीने होगी छप्पर फाड़ कमाई…

image 1872

यह भी पढ़े : – Jija Saali Joke: साली जीजा जी आपको जीवन में क्या चाहिए, जीजा जी का जवाब पढ़ हस हस के लोट पोट हो जाओगे आप…

बिहार में मखाना के बिजनेस के लिए राज्य सरकार दे रही मदद

बिहार वालो के लिए मखाना का बिजनेस करना अब होगा और भी ज्यादा फायदेमन्द इसकी वजह यह है की मखाना की खेती के साथ राज्य सरकार प्रोसेसिंग यूनिट (Makhana Processing Unit) पर सब्सिडी दे रही है और हम आपको बता दे की मखाना प्रोसेसिंग यूनिट पर 25% तक कैपिटल सब्सिडी (Capital Subsidy) दी जा रही है अगर आप भी बिहार के रहने वाले हो तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है बिजनेस शुरू करने का आप भी सरकार की मदद से मोटी कमाई कर सकते है।

image 1873

यह भी पढ़े : – Desi jugaad: मजदूरों ने अनोखा जुगाड़ कर चढ़ा दिया दूसरी मंजिल पर भारी भरकम माल, देखे वायरल वीडियो

बिहार सरकार दे रही एग्री प्रोसेसिंग यूनिट को बढ़ावा

हम आपको बता दे की बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति (BAIPP) के तहत एग्री प्रोसेसिंग यूनिट को बढ़ावा दिया जा रहा है ग्री प्रोसेसिंग और कृषि आधारित उद्योग के निवेशकों को पूंजीगत अनुदान (Capital Subsidy) दी रही है इसके तहत फल और सब्जियां प्रोसेसिंग इंडस्ट्री लगाने वाले व्यक्तिगत निवेशकों के लिए लागत राशि का 15% और किसान उत्पादक संगठन (FPC) के लिए 25%  तक की कैपिटल सब्सिडी दी जाएगी।

image 1874

Business Idea: ये बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार देगी मदद, हर महीने होगी छप्पर फाड़ कमाई…

जाने कितनी मिलेगी सब्सिडी

हम आपको जानकरी के मुताबिक़ बता दे की बिहार सरकार एग्री प्रोसेसिंग और एग्री आधारित उद्योग के निवेशकों को कैपिटल सब्सिडी देगी बीएआईपीपी योजना के तहत व्यक्तिगत निवेशकों के लिए 15% तक की कैपिटल सब्सिडी और किसान उत्पादक संगठनों (FPO/FPC) के लिए 25% तक कैपिटल सब्सिडी दे रही है बिहार सरकार अगर आप भी बिहार के रहने वाले है तो इस योजना का फायदा उठा कर भारी मुनाफा कमा सकते है।