ये तीन Mid Size SUV है Hyundai Creta के रास्ते का कटा, No.1 SUV छोड़ इन्हे खरीद रहे लोग, देखिये क्या है इन गाड़ियों में खास भारत में एसयूवी गाड़ियां काफी ज्यादा लोकप्रिय होती जा रही हैं. लोग एसयूवी गाड़ियों को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. यही वजह है कि बीते कुछ समय के दौरान भारत में एसयूवी की बिक्री में उछाल देखने को मिला है. अगर दिसंबर 2022 की ही बात की जाए तो देश में सबसे ज्यादा बिकी 10 गाड़ियों में 4 मॉडल एसयूवी के हैं. इनमें टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा पंच और हुंडई क्रेटा है. हालांकि, हुंडई क्रेटा टॉप-3 एसयूवी (बिक्री के मामले में) जगह नहीं बना पाई है. चलिए, जानते हैं कि देश में सबसे ज्यादा कौनसी तीन एसयूवी बिकी हैं.
ये तीन Mid Size SUV है Hyundai Creta के रास्ते का कटा, No.1 SUV छोड़ इन्हे खरीद रहे लोग, देखिये क्या है इन गाड़ियों में खास

यह भी पढ़े : मिडिल क्लास और गरीब लोगो के लिए रतन टाटा ने देखा था ये Mini SUV TATA Nano का सपना अब हुआ पूरा, अब घर…
टाटा नेक्सन TATA Nexon
दिसंबर 2022 महीने में टाटा नेक्सन सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी थी. नेक्सन की कुल 12053 यूनिट की बिकी हैं जबकि अगर इसकी तुलना साल 2021 के दिसंबर महीने से की जाए तो तब कंपनी ने नेक्सन की 12899 यूनिट ही बेची थीं. यानी, सालाना आधार पर इसकी 846 यूनिट कम बिकी है. इसकी बिक्री में 6.56 फीसदी की गिरावट है.
ये तीन Mid Size SUV है Hyundai Creta के रास्ते का कटा, No.1 SUV छोड़ इन्हे खरीद रहे लोग, देखिये क्या है इन गाड़ियों में खास

मारुति सुजुकी ब्रेजा Maruti Suzuki Brezza
नेक्सन के बाद लिस्ट में दूसरा नंबर मारुति सुजुकी ब्रेजा का है. दिसंबर 2022 महीने में ब्रेजा की कुल 11200 यूनिट बिकी हैं जबकि अगर दिसंबर 2021 से तुलना करें तो तब ब्रेजा की 9531 यूनिट बिकी थीं. यानी, सालाना आधार पर इसकी 1669 यूनिट ज्यादा बिकी हैं. इसकी बिक्री में कुल 17.51 फीसदी क बढ़ोतरी हुई है.
ये तीन Mid Size SUV है Hyundai Creta के रास्ते का कटा, No.1 SUV छोड़ इन्हे खरीद रहे लोग, देखिये क्या है इन गाड़ियों में खास

टाटा पंच TATA Punch
ब्रेजा के बाद तीसरे नंबर पर टाटा पंच है. दिसंबर 2022 में टाटा पंच की कुल 10586 यूनिट बिकी हैं जबकि दिसंबर 2021 में पंच की कुल 8008 यूनिट बिकी थीं. यानी, सालाना आधार पर कंपनी ने पंच की 2578 यूनिट ज्यादा बिकी हैं. इसकी बिक्री में कुल 32.19 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.