Saturday, September 23, 2023
Homeरोचक तथ्ययंहा पर दहेज़ में दूल्हे को दिए जाते है 21 जहरीले सांप...

यंहा पर दहेज़ में दूल्हे को दिए जाते है 21 जहरीले सांप , ऐसा न करने पर टूट सकती है शादी , जानिए इसके पीछे का राज़

यंहा पर दहेज़ में दूल्हे को दिए जाते है 21 जहरीले सांप , ऐसा न करने पर टूट सकती है शादी , जानिए इसके पीछे का राज़, भारत में शादियों में कई तरह की रस्मे और परम्पराएं की जाती है , हर क्षेत्र और समाज के अलग अलग रीति रिवाज़ होते है जो ज़रूरी माने जाते है। आप लोगों ने शादी विवाह में देखा होगा कि दुल्हन के पिता अपनी बेटी को दहेज के रूप में महंगे तोहफे देते हैं, लोग अपनी बेटियों की शादी में कर्ज लेकर कीमती सामान, सोने-चांदी के गहने और नकदी आदि दहेज के तौर पर वर पक्ष को देते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की कोई अपनी बेटी की शादी में दूल्हे को दहेज़ में सांप देता है।

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक विशेष समुदाय में एक ऐसी अनोखी परम्परा है जंहा दहेज़ में एक या दो नहीं बल्कि 21 जहरीले सांप दिए जाते है। कोरबा जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर मुकुंदपुर गांव में संवरा जनजाति समुदाय के लोगों द्वारा यह परंपरा निभाई जाती है. इस समुदाय के लोग अपनी बेटियों की शादी में दहेज के रूप में दूल्हे को 21 जहरीले सांप देते हैं, अगर ऐसा नहीं हुआ तो शादी टूट जाती है. इस परम्परा के पीछे एक बड़ी वजह बताई जाती है।

यह भी पढ़े :घर पर मुफ़्त में ‘काला सोना’ ऐसे करे तैयार , बिना बदबू के बनाये कंपोस्ट , फायदे भी मिलेंगे दोगुने

कोरबा जिले में है अनोखी परम्परा

Add a heading 2023 07 26T175247.242 1

यहां पर ससुर अपने दामाद में बेटी की शादी पर कुल 21 जहरीले सांपों को गिफ्ट के रूप में देता है। इसके पीछे का कारण देखे तो उन लोगों का मानना है कि इस परंपरा को निभाने से उनकी बेटी व दामाद का रिश्ता बेहद ही गहरा व मजबूत बना रहेगा। इसके विपरित जो लोग इस परंपरा को नहीं निभाते है उनकी बेटी को शादी के बाद मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही उनका रिश्ता लंबे समय तक न टिकने व जल्दी ही टूट सकता है।

दहेज में दिए जाते हैं 21 सांप

Add a heading 2023 07 26T175136.266

इस समुदाय के लोगों द्वारा यह परंपरा निभाई जाती है। असल में, यहां के लोगों का मुख्य काम सांप पकड़ना व पालना है। इससे ही लोग पैसा कमाकर अपने व परिवार वालों के जीवन का निर्वाह करते हैं। इसलिए जब इस समुदाय के लोगों अपनी बेटी की शादी तय करते हैं, उसी दिन से लड़की के पिता द्वारा सांपों को पकड़ने व इक्ट्ठा करने के काम शुरू हो जाता है। पिता अपनी बेटी और दामाद को 1-2 नहीं बल्कि पूरे 21 सांप दिए जाते हैं। ताकि उनका दामाद अच्छे से काम परिवारवालों को पाल सके।

यह भी पढ़े :आपके सोलह श्रृंगार पर लगाएंगे चारचांद , हरियाली तीज के लिए लाये खास झुमके , देखे लेटेस्ट डिजाइंस

सदियों पुरानी है परंपरा

image 1318

समुदाय में यह परंपरा सदियों से चली आ रही है. दरअसल संवरा जनजाति के लोग जहरीले सांप पकड़ने का काम करते हैं और यह इनका पुश्तैनी कार्य है. यह लोग जहरीले सांपों को दिखाकर लोगों से पैसे मांगते हैं और जीवन यापन करते हैं. यही वजह है कि आज भी परंपरा के तौर पर बेटी का पिता अपने दामाद को दहेज में सांप देता है. ताकि वो इन सांपों के जरिए कमाई कर सके और परिवार का पेट पाल सके. उनकी बेटी को कभी खाने-पीने की कमी न हो.

इस समुदाय के लोगों के अनुसार, बेटी की शादी तय होने के बाद पिता दहेज देने के लिए सांप पकड़ना शुरू कर देते हैं. परंपरा के तौर पर इन सांपो में सबसे जहरीले सांपों को पकड़ना होता है जिसमें नाग, करैत, विराज प्रजाति के सांप शामिल होते हैं. कहा जाता है कि ये सांप इतने जहरीले होते हैं क‍ि अगर एक बार क‍िसी को काट लें तो इंसान की तुरंत ही मौत हो जाती है. अगर लड़की का पिता तय समय पर सांप न पकड़ पाए तो रिश्ता टूट जाता है.

RELATED ARTICLES