लो आ गया ऑफर! Yamaha की R15 बाइक ओर मिल रही तगड़ी डिस्काउंट, कम डाउनपेमेंट के साथ बनायें अपना

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us

Yamaha R15: अगर आप स्पोर्ट्स बाइक के दीवाने हैं और स्पोर्ट्स बाइक खरीदना चाहते हैं तो आप यह खबर जरूर पढ़ें। दरअसल हम आपको एक स्पोर्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बेहद सस्ते में मिल रही है। यह बाइक Yamaha R15 है।

Yamaha R15 बाइक की बात करें तो जबरदस्त फीचर्स, स्पीड और माइलेज मिलता है। इसे युवाओं में ज्यादा पसंद किया जा रहा है। दरअसल यह कीमत में भी किफायती है। इस बाइक ने लॉन्च होते ही काफी मार्केट में काफी लोकप्रियता हासिल की है। अब अगर आपको सस्ते में यह बाइक खरीदनी है तो आप सेकेंड हैंड यामाहा आर15 (Second Hand Yamaha R15) खरीद सकते हैं।

yamaha r15 s bike

दरअसल आज के समय ऐसी कई सारी वेबसाइट हैं, जो सेकेंड बाइक को खरीदती और बेचती हैं। ये बाइक सेकेंड हैंड भले ही होती हैं, लेकिन देखने और चलाने में नई जैसी होती हैं। आइए आपको कुछ सेकेंड हैंड यामाहा आर15 (Second Hand Yamaha R15) के बारे में बताते हैं।

Second Hand Yamaha R15

एक बाइक OLX वेबसाइट पर बेचने के लिए लिस्ट की गई है। यहां पर Second Hand Yamaha R15 का 2012 मॉडल बेचा जा रहा है। इसे सिर्फ 30000 रुपये की कीमत में बेचा जा रहा है। वैसे बता दें कि यहां से बाइक खरीदने पर किसी तरह का ऑफर या छूट नहीं मिलेगी।

एक बाइक DROOM वेबसाइट पर बेचने के लिए लिस्ट की गई है। यहां पर Second Hand Yamaha R15 का 2013 मॉडल बेचा जा रहा है। इसे सिर्फ 35000 रुपये की कीमत में बेचा जा रहा है। इस बाइक का रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है। वैसे बता दें कि यहां से बाइक खरीदने पर ऑफर या फाइनेंस प्लान मिल सकता है।

yamaha r15 right front three quarter2

इसे भी पढ़ें-बंपर ऑफर के साथ बाइक रहीं यह धाकड़ Electric Scooter, 110 किमी रेंज के साथ डिज़ाइन में खूबसूरत

एक बाइक QUICKER वेबसाइट पर बेचने के लिए लिस्ट की गई है। यहां पर Second Hand Yamaha R15 का 2014 मॉडल बेचा जा रहा है। इसे सिर्फ 45000 रुपये की कीमत में बेचा जा रहा है। वैसे बता दें कि यहां से बाइक खरीदने पर किसी तरह का ऑफर या छूट नहीं मिलेगी।

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)