Sunday, June 4, 2023
HomeऑटोमोबाइलYamaha RX100 जल्द मार्केट में करेगी वापसी, अपडेटेड इंजन और स्पोर्टी लुक...

Yamaha RX100 जल्द मार्केट में करेगी वापसी, अपडेटेड इंजन और स्पोर्टी लुक से फिर मचायेगी तबाही, आवाज आज भी ‘ढुरुन-ढुरुन’

Yamaha RX100 जल्द मार्केट में करेगी वापसी, अपडेटेड इंजन और स्पोर्टी लुक से फिर मचायेगी तबाही, आवाज आज भी ‘ढुरुन-ढुरुन’, यामाहा अपनी बाइक आरएक्स के आइकॉनिक नाम को मजबूत करने और बाजार में अपने प्रतिद्वंदी रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए इस बाइक में 250cc का इंजन भी दे सकती है।

एक समय था जब Yamaha RX100 मोटरसाइकिल की दुनियाभर में एक अलग ही धमक थी. इसे हर बाइक प्रेमी ने कभी न कभी जरुर चलाया, देखा या सुना होगा. यह बाइक एक समय आइकन मानी जाती है, लेकिन कुछ कारणों से इस बाइक को कंपनी ने भारत में बंद कर दिया था।

Yamaha RX 100 की चाहत आज भी फैंस के दिलो में

maxresdefault 2023 02 07T142945.022

इस बाइक लोग आज भी लोग खूब याद करते हैं और कभी कभार यह पुरानी बाइक सड़कों पर दिख भी जाती है. लोगों की इसी पसंद को देखते हुए कंपनी इसकी बाजार में वापसी करने वाली है. जिसका खुलासा कुछ समय पहले ही कंपनी के चेयरमैन ईशिन चिहाना ने भी किया था, उन्होंने यह भी बताया था कि इस बाइक को दोबारा लाने की रणनीति के कारण ही कंपनी ने अभी तक किसी अन्य बाइक को इस नाम के साथ नहीं लॉन्च किया है।

यह भी पढ़े:- माइलेज के लिए जानी जाने वाली Platina अब ABS और CBS दोनों में, कम कीमत में इतने ज्यादा फीचर्स बजाज में ही संभव

Yamaha RX 100 को डिटेल में जानिए

maxresdefault 2023 02 07T142927.153

Yamaha RX 100 दमदार पिक-अप वाली बाइक बेजोड़ मजबूती और दमदार माइलेज के साथ जल्द मार्केट में देगी दस्तक। Yamaha RX100 शौकीन लोगों की पसंद थी। उसका कारण था इसका Decent round headlight look, sleek body, light weight and great pickup। टू स्ट्रोक बाइक्स में आर एक्स 100 का पिकअप सबसे ज्यादा हुआ करता था। हालांकि मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड आज की बाइक्स के मुकाबले काफी कम थी लेकिन initial torque आज की कई बाइक्स को पीछे छोड़ सकता है।

यह भी पढ़े:- नए-नए ऑफर के साथ Hero Splendor Xtec को अपना बनाने का सुनहरा मौका, बस 4,999 रूपये की मामूली कीमत में लाये घर

maxresdefault 2023 02 07T142916.547

जानिए Yamaha RX 100 के इंजन और लॉन्चिंग के बारे में

यामाहा अपनी बाइक आरएक्स के आइकॉनिक नाम को मजबूत करने और बाजार में अपने प्रतिद्वंदी रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए इस बाइक में 250cc का इंजन भी दे सकती है. हालांकि लोगों का इसके लिए इंतजार इतनी जल्दी खत्म नहीं होने वाला है, क्योंकि यह 2026 तक बाजार में लॉन्च की जा सकती है।

RELATED ARTICLES