Yamaha RX100 :- Yamaha RX100 परफ़ॉर्मेंस बाइक और लाइटवेट बॉडी के साथ नए स्टाइल में मार्केट में मचाएगी बवाल । जापानी टू व्हीलर कंपनी Yamaha के सीईओ ने हाल ही में नई Yamaha RX100 को फिर से लॉन्च करने की बात कही है। इसे नए स्टाइल में लाया जाएगा। फिलहाल यामाहा की दो बाइक्स को ही लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है। Yamaha RX100 को भारत में 1985 में लॉन्च किया गया था और मार्च, 1996 में इसका उत्पादन बंद कर दिया गया था।
Yamaha RX100 परफ़ॉर्मेंस बाइक और लाइटवेट बॉडी के साथ नए स्टाइल में मार्केट में मचाएगी बवाल
Yamaha RX100 परफ़ॉर्मेंस बाइक और लाइटवेट बॉडी के साथ नए स्टाइल में मार्केट में मचाएगी बवाल। यह बाइक अपने दमदार 100cc परफ़ॉर्मेंस बाइक और लाइटवेट बॉडी के लिए युवाओं में काफी लोकप्रिय हुई थी। अब इतने सालों बाद इसे नए अवतार में लेकिन RX100 के वही शानदार टच के साथ लाना कंपनी के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा।
Yamaha RX100 was discontinued in India due to this reason
यामाहा ने यहां अपनी पहली बाइक यामाहा आर एक्स हंड्रेड (Yamaha RX100) को लॉन्च किया। इसे भारतीय युवा को ध्यान में रखकर बनाया गया था। इसलिए यह सेकंड में ही रफ्तार पकड़ लेती थी। उस समय रफ्तार प्रेमी युवाओं को यह बहुत ही पसंद आया। Yamaha ने अपने इसी प्रोडक्ट में भारतीय बाजार में खूब नाम कमाया। लेकिन समय बदला और पॉल्यूशन नॉर्म्स के बदलाव हुए। सभी कंपनियों को नए इंजन लगाने को कहा गया जिसे यामाहा ने नाकार दिया। इसी कारण से RX100 भारत में बिकना बंद हो गयी थी।
यह भी पढ़े :- Eeco के अपकमिंग वेरिएंट के आगे Toyota Avanza भी फैल बेहतर सुरक्षा सुविधाओं के साथ ईको की नई पीढ़ी जल्द मार्केट में आएगी
Yamaha RX100 परफ़ॉर्मेंस बाइक और लाइटवेट बॉडी के साथ नए स्टाइल में मार्केट में मचाएगी बवाल
The company is now going to bring its most popular bike loudly.
इसलिए कंपनी अब जोर शोर से अपनी सबसे पॉपुलर बाइक को लाने जा रही है। लोगों को भी इस बाइक के नए अवतार को देखना है। सभी जल्द से जल्द अपने बचपन की यादें ताजा कर इस बाइक की सवारी करना चाहते है। कंपनी में भी इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है। लेकिन अभी तक इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी है। आपको जानकर हैरानी होगी की इस बार RX100 को नए इंजन के साथ लाया जाएगा।

Yamaha RX 100’s 2-stroke engine will now be changed to 4-stroke
According to the reports, यामाहा आरएक्स 100 (Yamaha RX100 ) में मिलने वाला 2 स्ट्रोक इंजन अब बदलकर 4 स्ट्रोक हो जाएगा जिससे इसकी पावर और पीक टॉर्क में इजाफा होगा। कंपनी इसमें 98 सीसी का Single Cylinder Market में उतार सकती है जो 11 hp की power और 10.39 Nm का Peak torque generated करता है। इस इंजन के साथ 4 Speed Gearbox को दिया जाएगा।
Yamaha RX100 परफ़ॉर्मेंस बाइक और लाइटवेट बॉडी के साथ नए स्टाइल में मार्केट में मचाएगी बवाल
Yamaha RX 100 Features
इसके अलावा बाइक में दिए जाने वाले नए फीचर्स की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी पुराने डिजाइन के अंदर ही इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर और डिजिटल ओडोमीर को दे सकती है। साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे हाइटेक फीचर्स को भी जोड़ा जा सकता है।
Yamaha RX 100 Design and Looks
बाइक के Design and Looks की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस बाइक का डिजाइन वही रखने वाली है जो पुरानी बाइक में था लेकिन इसके साथ ही राउंड शेप हेडलैंप और टेल लैंप के अलावा इसके टर्न Signal Indicator भी राउंड शेप में दिए जाएंगे।

Yamaha RX100 परफ़ॉर्मेंस बाइक और लाइटवेट बॉडी के साथ नए स्टाइल में मार्केट में मचाएगी बवाल
यह भी पढ़े :- Toyota Innova HyCross करेगी फॉर्चूनर इनोवा की छुट्टी तगड़े लुक और धासु इंजन के साथ एंट्री के लिए तैयार है नई हाईक्रॉस
Yamaha RX 100 Price
कंपनी ने बाइक के लॉन्च डेट और कीमत को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे 2023 की दूसरी तिमाही में 80 हजार रुपये की शुरुआती कीमत के साथ पेश कर सकती है।