Thursday, March 30, 2023

स्टंटमेंस की पहली पसंद Yamaha RX100 जल्द करेगी मार्केट में वापसी, बड़े इंजन के साथ सड़को पर वापस बरसाएगी अपना कहर

स्टंटमेंस की पहली पसंद Yamaha RX100 जल्द करेगी मार्केट में वापसी, बड़े इंजन के साथ सड़को पर वापस बरसाएगी अपना कहर, भारतीय दोपहिया बाजार में यामाहा आरएक्स 100 एक ऐसा नाम है, जिसे शायद हर शख्स ने कभी न कभी सुना जरूर होगा. ज्यादातर लोग यामाहा आरएक्स 100 को जानते होंगे लेकिन बहुत से लोगों ने अब इस बाइक को बहुत दिनों ने देखा नहीं होगा क्योंकि यह बंद हो चुकी है।

भारत में यामाह की इससे ज्यादा लोकप्रिय बाइक शायद ही कोई हो. एक समय था, जब यह बाइक लोगों के दिलों पर राज करती थी. आज भी लोग इसे पसंद करते हैं और इसके लौटकर आने की उम्मीद भी कर रहे हैं. तो क्या यामाहा आरएक्स 100 फिर से लॉन्च होगी?

जानिए RX100 को लेकर कंपनी का क्या है भविष्य में प्लान

maxresdefault 2023 03 07T154144.788

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ समय पहले यामाहा इंडिया के अध्यक्ष ईशिन चिहाना ने इस बात का खुलासा किया कि यामाहा का RX100 को लेकर भविष्य के लिए प्लान है और इसीलिए कंपनी ने RX100 का अभी तक इस्तेमाल नहीं किया है. उनके इस बयान को RX100 के वापस आने की ओर इशारे के रूप में देखा जा सकता है. लेकिन, बड़ी बात है कि पुरानी Yamaha RX100 को पुराने अंदाज में ही वापस नहीं लाया जा सकता क्योंकि वह टू-स्ट्रोक इंजन पर बेस्ड थी, जो कड़े BS6 उत्सर्जन मानदंडों पर खरा नहीं उतर सकता है।

यह भी पढ़े:- Holi Special Offer: होली में ग्राहकों के लिए छप्परफाड़ ऑफर, मात्र 11 हजार रुपयों में घर लाये Activa 6G, जानिए खास ऑफर

maxresdefault 2023 03 07T154200.967

बड़े इंजन के साथ करेगी मार्केट में वापसी

अगर यामाहा आरएक्स 100 को वापस लाती है तो इसमें बड़ा इंजन दिया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इस दिशा में विचार कर रही है. हालांकि, अभी स्पष्ट नहीं है कि कौन सा इंजन दिया जा सकता है. यामाहा के पास अभी 125 सीसी इंजन, 150 सीसी और 250 सीसी इंजन हैं, इन्हीं में से किसी इंजन के इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है. ज्यादा संभावना 125 सीसी इंजन या 150 सीसी इंजन के इस्तेमाल किए जाने की है।

यह भी पढ़े:- मार्केट में दस्तक देने आ रही Honda की नई 100 CC की बाइक, लुक, फीचर्स और माइलेज के मामले कराएगी कम खर्चे में ज्यादा…

maxresdefault 2023 03 07T154212.695

जानिए Yamaha RX100 की लॉन्चिंग के बारे में

RX100 के फिर से लॉन्च होने का समय अभी दूर है. इसके लिए लोगों को काफी इंतजार करना होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, यामाह अपनी RX100 को लाती है तो 2025 से पहले नहीं ला पाएगी. कंपनी इसे 2026 के लिए प्लान कर सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular