KTM को छोड़ अब छपरी लड़के हुए नई Yamaha R15 V4 के दीवाने, 55 का माइलेज देख बोले वाह यार…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

KTM को छोड़ अब छपरी लड़के हुए नई Yamaha R15 V4 के दीवाने, 55 का माइलेज देख बोले वाह यार…भारतीय मार्केट में आज कल ज्यादा माइलेज देने वाली स्पोर्टी लुक बाइक की मांग काफी ज्यादा बढ़ गयी है इसी को नजर में रखते हुए Yamaha मोटर्स ने अपनी लोकप्रिय बाइक Yamaha R15 को अपडेट कर पर भी ज्यादा स्पोर्टी लुक और नए फीचर्स के साथ मार्केट में पेश किया है जिसके जवान लड़के खूब दीवाने हो रहे है आईये देखे नई नई Yamaha R15 V4 के फीचर्स और इंजन की जानकारी।

यह भी पढ़े : – 5 लाख रूपए से भी कम कीमत में ये प्यारी सी Maruti Baleno को बना ले अपना, देखे दमदार इंजन और डिटेल्स…

Yamaha R15 V4 के रॉयल फीचर्स

बात की जाए Yamaha R15 V4 के रॉयल फीचर्स की तो इस बाइक में आपको कई सारे नए जमाने के फीचर्स दिए गए है जिसमे ड्यूल चैनल एबीएस, बाय-फंक्शनल एलईडी (क्लास डी) हेडलाइट, एलईडी पोज़िशन लाइट, एलईडी टेललाइट, वीवीए इंडिकेटर, डिजिटल टैकोमीटर व फ्यूल मीटर, वाय-कनेक्ट (स्मार्टफोन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी), ड्यूल हॉर्न, गियरबॉक्स पोज़िशन इंडिकेटर, क्विकशिफ्टर, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ इस बाइक में दो राइड मोड: ट्रैक और स्ट्रीट भी आपको दिया जा रहा है।

यह भी पढ़े : – iphone की गर्मी निकाल देंगा Samsung का ये स्टैंडर्ड लुक स्मार्टफोन, देखिये शानदार फीचर्स के साथ लक्जरी कैमरा…

Yamaha R15 V4 का धाकड़ इंजन

बात की जाए Yamaha R15 V4 के धाकड़ इंजन की तो आपको इस बाइक में 155 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड 4-स्ट्रोक एसओएचसी 4-वॉल्व इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 18.4 पीएस और 14.2 एनएम है और इस इंजन को 6-स्पीड कॉन्स्टेंट मैश गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है जो की कच्ची पक्की सड़को में भी सक्षम है।

Yamaha R15 V4 का शानदार माइलेज

बात की जाए Yamaha R15 V4 के शानदार माइलेज की तो ये बाइक अपने दमदार इंजन की मदद से लगभग 55.20 केएमपीएल का माइलेज देने में सक्षम है।

KTM को छोड़ अब छपरी लड़के हुए नई Yamaha R15 V4 के दीवाने, 55 का माइलेज देख बोले वाह यार…

Yamaha R15 V4 की सस्ती कीमत

बात की जाए Yamaha R15 V4 की सस्ती कीमत की तो ये बाइक की कीमत 1.82 लाख रुपये से शुरू होती है और 1.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है और वही इस बाइक के मुकाबले की बात करे तो इस बाइक का मुकाबला KTM और बजाज पल्सर जैसी स्पोर्टी लुक बाइक से है।