Yamaha Fascino 125: मौजूदा समय में लोग स्कूटर खरीदना काफी पसंद करते हैं। हालांकि लोगों को ऐसा स्कूटर ज्यादा पसंद आता है, जो आकर्षक लुक, पॉवरफुल इंजन, धांसू फीचर्स और बबेहतरीन माइलेज के साथ आता है और साथ ही कीमत में किफायती हो। वैसे मार्केट में आपको एक से बढ़कर एक स्कूटर मिल जाएंगे। चलिए आज हम आपको एक ऐसे स्कूटर के बारे बताते हैं, जो कीमत में कम है और फीचर्स, इंजन, लुक और माइलेज के मामले में कमाल है। अब अगर आप Yamaha Fascino 125 स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके फाइनेंस प्लान के बारे में बताते हैं।
Yamaha Fascino 125 Finance Plan
अगर आप Yamaha Fascino स्कूटर को फाइनेंस प्लान के तहत खरीदते हैं तो आपको बैंक से 68,454 रुपये का लोन लेना होगा। स्कूटर खरीदने के लिए सबसे पहले 21 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी। इसके बाद बाकी की रकम चुकाने के लिए 2,199 रुपये की मासिक ईएमआई देनी होगी।
यह भी पढ़े:- मार्केट में लॉंच हुई सबसे सस्ती Honda की Scooter, लुक देख बूढ़े भी दे बैठेंगे दिल
ईएमआई (EMI) चुकाने के लिए आपको समय दिया जाएगा। इसी के साथ 9.7 फीसदी सालाना दर से ब्याज देना होगा।
Yamaha Fascino 125 Specification
कंपनी ने Yamaha Fascino 125 स्कूटर में 8.2 ps की पावर और 10.3 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। माइलेज की बात करें तो Yamaha Fascino 125 स्कूटर 68.75 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।