Wednesday, March 22, 2023

Yamaha के इस स्कूटर ने लॉन्चिंग से पहले बजाई OLA Ev की बैंड धासु फीचर्स के साथ 70 km की रेंज इस दिन होंगी Launch

Yamaha के इस स्कूटर ने लॉन्चिंग से पहले बजाई OLA Ev की बैंड धासु फीचर्स के साथ 70 km की रेंज इस दिन होंगी Launch देश और दुनिया में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण देसी और विदेशी कंपनियों में एक से बढ़कर एक सस्ते में अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की होड़ मच गई है। भारत में सबसे ज्यादा ओला के s1 और S1 pro को लेकर काफी धूम मची हुई है। ग्राहक ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को जमकर खरीद रहे हैं।

Yamaha Electric Scooter: इस बीच कई कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च कर रहे हैं। देश की जानी मानी कंपनी Yamaha भी अपना बेहद शानदार Yamaha Electric Scooter को लॉन्च करने जा रही है। इस स्कूटर का नाम Yamaha E01 हो सकता है। इस बीच खबरें आ रही हैं कि, यामाहा का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर मैक्सी स्टाइल वाला होगा, जो कि अपने लुक और फीचर्स के साथ ही अच्छी बैटरी रेंज के साथ अपने विरोधियों को टक्कर देगा।यामहा के इस स्कूटर से Ola, Hero, TVS और एथर इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बड़ा झटका लग सकता है।

Yamaha Electric Scooter E01

image 79

यह भी पढ़े: Maruti की इन कारो पर लगी बंपर सेल जानिए किस कार पर मिलेगा कितना डिस्काउंट

Yamaha Electric Scooter features

maxresdefault 2022 11 10T193807.367

1.फ्रंट लुक एलईडी सेटअप वाले हेडलैंप और टेललैंप
2.पहिए चौड़े एलॉय व्हील्स
3.सीट 27-लीटर अंडरसीट स्टोरेज और कंफर्टेबल सीट
4.बैटरी 50.4 वॉल्ट और 19.2 वॉल्ट के दो बैटरी पैक
6.सिंगल चार्ज सिंगल चार्ज पर 70 किलोमीटर तक की रेंज
7.अन्य फीचर्स LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्ट की इंटीग्रेशन, एबीएस, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और एक रियर मोनोशॉक, डिजिटल डिस्प्ले

8.ब्रेक डिस्क ब्रेक
9.कीमत 2.50 लाख रुपये

Yamaha Electric Scooter: का पहला Electric Scooter कब होगा लॉन्च?

image 80

Yamaha Electric Scooter की लॉन्चिग और फीचर्स को लेकर कंपनी की तरफ से अभी तक कोई खास जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि, यामहा अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहद शानदार तरीके से उतारेगा। इसके साथ ये भी कहा जा रहा है। इसमें कई शानदार फीचर्स भई हो सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular