यह एक्टर 60 की उम्र में बने हनुमान, किरदार के लिए पहलवान ने छोड़ा था नॉनवेज खाना, बॉलीवुड फिल्म आदिपुरुष को देश में खूब आलोचना मिली और दर्शको ने भी नकार दिया। सबसे बड़ी इस फिल्म की नाकामयाबी थी किरदारों को लेकर गलत चुनाव करना। कई साल पहले बने ‘रामायण’ सीरियल से तुलना की जाये तो आदिपुरुष में सैकड़ो कमियाँ थी. इस फिल्म में शुरू से ही हनुमान के किरदार और उनके गेटअप को लेकर विवाद था। आपको बता दे की जब रामायण सीरियल बना था उसके लिए जिस एक्टर को हनुमान का किरदार दिया गया था वो उस वक्त 60 वर्ष के थे। लेकिन आज तक उन्हें हर कोई हनुमान के किरदार से ही पहचानता है। यह किरदार निभाने वाले थे दारा सिंह (Dara Singh) यानी दीदार सिंह रंधावा।
दारा सिंह पंजाब के ऐसे पहलवान जिन्होंने दुनियाभर में अपन नाम कमाया है. फिल्मों में पहलवानों के किरदार निभाते आपने कई कलाकारों को देखा है लेकिन एक ऐसा एक्टर है जो असल जीवन में पहलवान था और बॉलीवुड में आने के बाद अपनी एक्टिग से यह साबित कर दिया की पहलावन ठान ले तो क्या नही कर सकता. बॉलीवुड में 53 इंच की छाती से फेमस दारा सिंह की आज पुण्यतिथि है. ऐसे में आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें.
60 की उम्र में बने हनुमान

रामानंद सागर की रामायण आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है. इसके हर एक किरदार को खूब प्यार मिला, यहां तक कि लोगों ने शो से जुड़े कलाकारों को भागवान का दर्जा तक दे दिया गया था. इसी शो में अखाड़े से निकलकर फिल्मों और टीवी शो का रुख करने वाले दारा सिंह के हनुमान का रोल आज भी लोगों के जहन में है.

खास बात ये रही कि जब दारा सिंह को बजरंग बली का किरदार मिला था तब वो 60 साल के हो गए थे. हनुमान के रोल के लिए वो रामानंद सागर की पहली पसंद थे. हालांकि ये पहली बार नहीं था, दारा सिंह ने 1976 में आई फिल्म बजरंगबली में पहले ही हनुमान का रोल निभा लिया था. ये फिल्म उस दौर में हिट साबित हुई.
‘रुस्तम-ए-हिंद’ का मिला ख़िताब

19 नवंबर 1928 को जट सिख परिवार में जन्मे दारा सिंह का असली नाम ‘दीदार सिंह रंधावा’ था. दारा ने एक्टिंग से पहले सालों तक पहलवानी की 6 फुट 2 इंच लंबे दारा सिंह ने अखाड़े में बड़े-बड़े रेसलर को धूल चटाई थी, उन्होंने 500 से ज्यादा रेसलर के साथ लड़ाई की थी और हैरानगी की बात थी कि उन्हें एक में भी हार नहीं मिली. 200 किलो के वजनी पहलवान किंग कॉन्ग को हराकर अपने नाम का परचम दुनियाभर में लहरा दिया था. कहते हैं कि किसी भी मुकाबले में दारा सिंह को कोई हरा नहीं पाया. इसलिए उन्हें ‘रुस्तम-ए-पंजाब’ और ‘रुस्तम-ए-हिंद’ का खिताब दिया गया था. अपनी काबिलियत के दम पर दारा सिंह पहले ऐसे स्पोर्टसमैन बने जिसे राज्यसभा में एंट्री मिली.
यहभी पढ़े :सावन में आपके सूट पर लाएंगे हरियाली ये हरे रंग के खूबसूरत दुपट्टे ,देखे डिजाइंस और कैसे करे स्टाईल
मुमताज के साथ दारा सिंह की जोड़ी

दारा सिंह ने अपने करियर में 100 से अधिक फिल्मों में काम किया था. उनकी पहली फिल्म ‘संगदिल’ थी जो 1952 में रिलीज हुई थी. मुमताज के साथ दारा सिंह की जोड़ी बेहद जमती थी. उनके साथ दारा सिंह ने कई हिट फिल्में दीं जो कि काफी पसंद भी की गईं. दारा सिंह ने किंग कॉन्ग के बाद मुमताज के साथ लगभग 16 फिल्मों में काम किया है. ये फिल्में बी ग्रेड हुआ करती थीं और हर फिल्म के लिए दारा सिंह को 4 लाख रुपए मिलते थे.