Thursday, October 5, 2023
HomeऑटोमोबाइलXUV700 के चीथड़े उड़ा देगी Toyota की लक्ज़री SUV, स्टेंडर्ड फीचर्स के...

XUV700 के चीथड़े उड़ा देगी Toyota की लक्ज़री SUV, स्टेंडर्ड फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत

XUV700 के चीथड़े उड़ा देगी Toyota की लक्ज़री SUV, स्टेंडर्ड फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत जापानी कार निर्माता टोयोटा कंपनी भारतीय बाजार के लिए अपनी नई कूप SUV को लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी एक बड़ी थ्री रो Toyota Corolla Cross SUV को लाने वाली है। इस कार का मुकाबला महिंद्रा XUV 700 और हुंडई अल्काजार से देखने को मिल सकता है। चलिए जानते Toyota Corolla Cross SUV के बारे में

यह भी पढ़े- मात्र ₹6,799 में 7GB रैम और 6000mAH बैटरी के साथ सबसे सस्ता स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी के साथ मिलेगा जबरदस्त ऑपरेटिंग सिस्टम

Toyota Corolla Cross SUV का लक्ज़री लुक

image 244

टोयोटा एसयूवी के लुक की बात करे तो नई Toyota कोरोला क्रॉस एसयूवी में ब्लैक मेश पैटर्न और ब्लैक सराउंड के साथ एक बड़ी ग्रिल, DRL के साथ स्वेप्ट-बैक फुल एलईडी हेडलैंप, कार के फ्रंट में फॉक्स स्किड प्लेट, बड़े व्हील आर्च, 18-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स और रियर हैन्चेस, रियर में स्प्लिट, रैप-अराउंड टेल लाइट्स, रिफ्लेक्टर्स के साथ एक ब्लैक बंपर और स्किड प्लेट इसे आकर्षक लुक मिल जायेंगा।

Toyota Corolla Cross SUV का शानदार डिज़ाइन

image 245

टोयोटा एसयूवी के डिज़ाइन की अगर बात करे तो टोयोटा कोरोला क्रॉस एसयूवी के 5-सीटर मॉडल में 2,640 मिमी का व्हीलबेस मिलता है, लेकिन इसके 7 सीटर वर्जन में यह करीब 150 मिमी तक बढ़ सकता है। कंपनी अभी 3-रो SUV के सेगमेंट में फॉर्च्यूनर की बिक्री करती है, जिसकी बाजार में कीमत बहुत अधिक है। कंपनी के लाइन अप में नई कोरोला क्रॉस, फॉर्च्यूनर के नीचे लाई जाएगी।

Toyota Corolla Cross SUV के ब्रांडेड फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स

image 246

बात करे अगर इसके फीचर्स की तो नई Toyota Corolla Cross SUV में फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले , इंस्ट्रूमेंट पैनल के लिए 7-इंच TFT डिस्प्ले, पैनोरामिक व्यू मॉनिटर, किक सेंसर के साथ पावर्ड टेलगेट, ऑटोमैटिक मूनरूफ, पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे ब्रांडेड फीचर्स मिलेंगे। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर टोयोटा कोरोला क्रॉस SUV में 7 एयरबैग, प्री-कॉलिजन सेफ्टी सिस्टम, स्टीयरिंग असिस्ट के साथ लेन डिपार्चर अलर्ट, लेन ट्रेसिंग असिस्ट के साथ डायनामिक राडार क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक हेडलैम्प, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर जैसे एक से बढ़कर एक सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़े- किसानो को करोड़पति बना देगी गेंहू की ये 4 किस्मे, 100 क्विंटल ज्यादा पैदावार की ग्यारंटी, देखे पूरी जानकारी

Toyota Corolla Cross SUV का दमदार इंजन

इंजन की बात की जाये तो Toyota Corolla Cross एसयूवी में 1.8-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेंगा। यह इंजन 138 बीएचपी का पावर और 177 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। टोयोटा कोरोला Cross में इस इंजन के साथ सुपर CVT-i ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है। इसके अलावा Toyota Corolla Cross SUV में 1.8-लीटर एक हाइब्रिड पावरट्रेन इंजन भी मिलेगा। यह इंजन 96.5 Bhp का पावर और 163 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनररेट करने में सक्षम है। टोयोटा कोरोला क्रॉस SUV के हाइब्रिड मॉडल में रेग्युलर सीवीटी गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ मिलेगा।

image 247

Toyota Corolla Cross SUV की अनुमानित कीमत

अगर कीमत की बात करे तो Toyota Corolla Cross की शुरुआती कीमत 14 लाख रुपए के आसपास हो सकती है। Toyota Corolla Cross एसयूवी कार का भारतीय बाजार में mahindra एक्सयूवी 700 से मुकाबला होगा। जिसमें डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन का विकल्प मिलता है। इसमें ढेर सारी खूबियों के साथ ADAS सुरक्षा सिस्टम भी मिलेंगे

RELATED ARTICLES